अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री के द्वारा सड़क सुरक्षा की भावना आम जनमानस में लाये जाने हेतु सड़क सुरक्षा माह मनाये जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिनके क्रम में जनपद में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विभागवार/तिथिवार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे जा हैं। अभियान के अंतर्गत स्थानीय बस स्टेण्ड ललितपुर पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें नेत्र विशेषज्ञ डा.रईश कुरैशी एवं डा.श्यामवीर द्वारा चालकों/परिचालकों का नेत्र परीक्षण किया गया, साथ ही उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एस.एल. गौड द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों को आत्मशात किए जाने हेतु चालकों/परिचालकों सहित जनपदवासियों से अपील की गई तथा यातायात उप निरीक्षक शशि भूषण सेंगर द्वारा यातायात सम्बन्धी नियमों की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। अन्त में परिवहन विभाग के जगदीश प्रसाद (कनिष्ठ सहायक), कश्यप त्रिपाठी (कनिष्ठ लिपिक) द्वारा सभी का अभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर बस यूनियन से महेन्द्र कुमार जैन, अशोक कुमार साहू सहित चालक/परिचालक एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।