अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। थाना जखौरा क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय कस्बा बाँसी में
रविवार को श्री नवलसा गौड़ मेला महोत्सव में क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा द्वारा श्री हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना करके नवलसा गौड़ बाबा के दरबार में विधिवत शीश झुकाकर पूजन अर्चन की। इस मौके पर कस्बे के संभ्रांत लोगों के साथ-साथ आम जनमानस भी मौजूद रहे। बताते चलें कि यहां पर 14 दिवसीय ब्रह्द मेले का आयोजन होता है।
बताया गया है कि कस्बा बांसी के नया बस स्टैंड स्थित श्री हनुमान जी टौरिया मंदिर मेला मैदान में एक जनवरी से 14 जनवरी तक प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले परम्परागत मेला में रविवार की दोपहर क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा मेला में पंहुचे। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर स्थित श्री हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना की एवं जिनके नाम पर यह मेला लगता है उनके दरबार में पंहुचकर नवलसा बाबा के सामने माथा टेककर सभी की कुशलता की प्रार्थना की। दसकों से यह मेला यहां लगता आ रहा है इसकी व्यवस्था मंदिर मेला समिति द्वारा की जाती है, यह मेला मकर संक्रांति पर लगने के कारण यहां गुड़ और मिट्टी के बर्तन की बहुत बिक्री होती है। झूला और मनहारी की दुकानें यहां आकर्षण रहती हैं, आस पास के सभी गांवों से यहां हजारों ग्रामीण मेला में खरीददारी करने आते हैं , मेला समिति और पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था से दुकानदार और ग्राहक हमेशा ही अपने की सुरक्षित महसूस करते हैं। सांसद शर्मा जी के आगमन के दौरान भाजपा नेता अजय पटरैया, मनीष दीक्षित, समिति संरक्षक बद्री प्रसाद दुबे, संतोष कुमार शर्मा, प्रबंधक सुदामा प्रसाद दुबे, कोषाध्यक्ष गोपाल सोनी, प्रमोद नायक, मुकेश पुरोहित, नीरज गंगेले, बाबी पुरोहित मौजूद रहे ।