अवधनामा संवाददाता
चेकिंग और गस्त अभियान के दौरान महरौनी पुलिस को मिली सफलता
ललितपुर। कोतवाली महरौनी से पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब वह शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में चेकिंग व गस्त अभियान पर मौजूद थे । इस दौरान पुलिस ने एक शातिर बदमाश को असलहा के साथ गिरफ्तार किया। जिसका मामला पंजीकृत करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य पुलिस अधीक्षक गोपालकृष्ण चौधरी के दिशा निर्देशन में जनपद में चेकिंग और गस्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जब कोतवाली महरौनी पुलिस क्षेत्राधिकारी रक्षपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक थाना महरौनी प्रमोद कुमार के साथ आपराधिक गतिविधयों पर नजर रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग में मशरूफ थे। तभी इस दौरान मुखबिरखास से सूचना प्राप्त हुई थी ग्राम सैदपुर के पंचायत भवन के पास एक शातिर बदमाश चहलकदमी कर रहा है जिसके पास असलहा मौजूद है। मुखबिरखास की सूचना पर उन्होंने पुलिस बल के साथ चिन्हित स्थान पर छापामार कार्यवाही की तो वहां से एक शातिर बदमाश को धर दबोचा। तालासी के दौरान पकड़े गये अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा देशी 315 बोर नाजायज चालू हालत मे व एक अदद कारतूस
जिन्दा 315 बोर बरामद हुआ। कोतवाली महरौनी पुलिस ने जब शातिर अभियुक्त से पूछताछ की तो उसने अपना नाम बिहारी पुत्र रज्जू अहिरवार उम्र करीब 30 वर्ष नि.ग्रा करौंदा थाना महरौनी बताया। जिसके बाद कोतवाली महरौनी पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया और उक्त मामला धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार, उ0नि0 अभिषेक कुमार सिंह चौकी प्रभारी कुम्हैडी एवम आजाद बाबू चौकी कुम्हैडी थाना महरौनी शामिल रहे।