अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नमामि गंगे एवं जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत हर घर नल से जल की आपूर्ति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने फेज वाइज योजना की समीक्षा करते हुए कार्य की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को मैन पावर बढ़ाकर कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बोरिंग, ओवरहेड टैंक, पंप हाउस एवं पाइप लाइन बिछाने के कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराएं। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि ओएचटी, पंप हाउस एवं सोलर पर अब तक कार्य प्रारंभ न करने का कारण स्पष्ट करें। उन्होंने कहा कि मृदा परीक्षण एवं एफएचटीसी के कार्य में तेजी लाएं। जिलाधिकारी ने फेज-5 की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को तत्काल सर्वे कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जमीन की उपलब्धता एवं कोई अन्य समस्या हो तो तत्काल अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाएं जमीन से जुड़ी समस्याओं को आज शाम तक जिला समन्वयक को अवगत करा दें। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था के नोडल अधिकारी एसडीएम/तहसीलदार से मिलकर जमीनों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि पाइप डालने के बाद गड्ढ़े को भर दिए जाएं। उन्होंने कहा कि साइटों पर चल रहे ड्रिल कार्यों की फोटो लेकर सत्यापन सुनिश्चित कराएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षित हो चुके मोटर मैकेनिक, प्लंबर आदि को कार्यदायी संस्थाएं समायोजित का रोजगार उपलब्ध कराएं।
बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।