अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की 3570 किलोमीटर की यात्रा में 109वे दिन 3 जनवरी 2023 को यात्रा गाजियाबाद लोनी से प्रवेश की, उत्तर प्रदेश में इसको बागपत शामली होते हुए कैराना से निकलकर हरियाणा में प्रवेश करना था, 3 दिन की यात्रा उत्तर प्रदेश में होनी थी इसमें यात्रा के 111 दिन बागपत के आगे कैराना के पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व-राष्ट्रीय अध्यक्ष/ सांसद मा0राहुल गांधी जी से उत्तर प्रदेश कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे(आशु) की मुलाकात हुई ।जनपद की वर्तमान स्थिति के बारे में और पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की जो सोच सोनभद्र के लिए थी वे मिनी स्वतीजरलैंड के रूप में जनपद को देखना चाहते थे ,सोनभद्र का विकास उन्ही के द्वारा हुआ हैं ये सारी बाते उनसे कहते हुए ये भी कहा कि आज देश का युवा बेरोजगार है, नौजवान दर-दर की ठोकरें खाने को विवश हैं, रोजगार नहीं है, तमाम कंपनियां बंद हो गई है, महंगाई अपने चरम सीमा पर है,नौजवान देश का भविष्य होता हैं उसका अगर भविष्य नही रहेगा तो हमारा देश कहां जाएगा, किसानों की उम्मीद आप ही हैं, देश का व्यापारी आप को ही देख रहा है, कोई और व्यक्ति बोलने को तैयार नहीं, किसानों की जहां एक तरफ परेसान है वही दूसरी ओर व्यापारी हतोत्साहित है। उसका व्यापार भी दिनों दिन गिरता जा रहा है कितने व्यापारियों ने अपना व्यापार बंद कर दिया है। इसलिए आपको इस पूरे देश का नेतृत्व करने की जरूरत है ताकि वर्तमान समय में जिस तरह का निजीकरण होता चला जा रहा है लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और चीजें बहुत ही कठिन /महंगी हो गई है, उससे बिना आपके लोगो को निजात नही मिल पाएगी ।
साथ ही राहुल गांधी जी से पिताजी के स्वर्गवास के बारे में बात भी हुई ,उन्होंने उनके बीमारी/ तबीयत के बारे में पूछा और इस पर अपनी गहरी संवेदना भी व्यक्त और मुझे आश्वासन भी दिया । आशू दुबे ने कहा कि उनसे मिलने के बाद एक अजीब सी उर्जा शरीर में पैदा हुई और इन 3 दिनों की यात्रा में उनके साथ चलने में जरा सा भी ना पैरों में दर्द हुआ न कोई तकलीफ/दिक्कत हुई ,एक अजीब सी ताकत/ ऊर्जा उनके साथ चल रही है और उनके साथ-2 चलना उनसे मिलना एक बहुत बड़ी सौभाग्य की बात है, इस पल को ताउम्र मैं अपने जीवन में नहीं भुला सकता, वह वास्तव में देश के हृदय सम्राट हैं ।