अवधनामा संवाददाता’
जिलाधिकारी ने की नगर निकाय के सभी अधिशासी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
कुशीनगर। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निकायों के समस्त अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान डीएम ने अधिशासी अधिकारी पडरौना को मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) के तहत ठोस कचरे का पृथक्कीकरण शुरू नही किये जाने पर नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने लंबित कार्यों को ससमय पूर्ण कराने, लंबित कार्यों का टेंडर फाइनल करने, पूरे जनपद का कचरा निस्तारण के लिए प्रयास किए जाने, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को प्रभावी बनाये जाने के निर्देश सभी अधिशासी अधिकारियों को दिया। उन्होनें कहा कि सरकार के मंशा अनुरूप हर घर से कूड़े का एकत्र किया जाये। बैठक मे स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, गीले और सूखे कूड़े का पृथक्करण, सोर्स एग्रीगेशन, अपशिष्ट पृथक्करण एवं अपशिष्ट प्रसंस्करण, लैंडफिल डंपसाइट, कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था की समीक्षा की गई। डीएम ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रमुख चौराहों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता का प्रचार-प्रसार करे साथ ही साथ मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी लगवाया जाए। जिलाधिकारी ने ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पार्किंग के लिए संबंधित उपजिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर स्थान चिन्हित करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि चौराहे व तिराहा को भव्य बनाया जाए और सौंदर्यीकरण व प्रकाश व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर समस्त अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।