एसडीम हाटा के द्वारा बेलवा सुदामा में आयोजित चौपाल में आया था मामला
निस्तारण करने पहुंचे थे राजस्वकर्मी, पुलिस फोर्स थी तैनात, फिर भी हो गयी मारपीट
कुशीनगर। विकास खंड मोतीचक के ग्राम पंचायत बेलवा सुदामा में गुरुवार को आयोजित चौपाल में पोखरी व मनरेगा पार्क निर्माण की समस्या सामने आई थी। जिसका पैमाइश करने गए राजस्व कर्मयों से कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने मामला प्रकाश में आया है। हालांकि पैमाईश के दौरान हाटा कोतवाली पुलिस भी थी। इस मामले में राजस्व कर्मियों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।
गुरुवार को शासन के निर्देशानुसार विकास खंड मोतीचक के ग्राम पंचायत बेलवा सुदामा में उप जिलाधिकारी हाटा वरुण पांडेय की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक रामगोपाल यादव, क्षेत्रीय लेखपाल राजेन्द्र यादव, हरिशंकर सिंह, प्रदुम्न राव, संजीवन मिश्र, प्रदीप गुप्ता, आलोक श्रीवास्तव, अजय कुमार सिंह सहित तमाम लोह मौजूद रहे। इसी दौरान चौपाल में ग्रामीणों द्वारा मुख्य रूप से पोखरी सुंदरीकरण में अवरोध एवं मनरेगा पार्क के बाउंड्री निर्माण में अवरोध की समस्या लेकर पहुंचे। जिसे उपजिलाधिकारी द्वारा तत्काल राजस्व टीम को भेजकर निस्तारण का निर्देश दिया।राजस्व टीम पुलिस फोर्स के साथ पोखरी गाटा संख्या 400/0.360 हे0 को चिन्हित कर सुन्दरीकरण कार्य तत्काल शुरू करा दिया। उसके बाद मनरेगा पार्क के लिए प्रस्तावित भूमि गाटा संख्या 342/0.704 हे0 को चिन्हित कर रुकावट को दूर करने का प्रयास कर रहे थे कि जीयन यादव पुत्र भलमी व उनके पुत्रगण अखिलेश, विवेक व सर्वेश द्वारा पैमाइश कर रहे रहे राजस्वकर्मी प्रदुम्न राव, इंद्रजीत राव व लेखपाल राजेन्द्र यादव के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने लगे। बीच बचाव किया गया। इस सम्बंध में राजस्व कर्मियों ने हाटा कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।