अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शाहपुर मौलानी ग्राउंड कंधरापुर बिलरियागंज में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्रबंधक सदर नेशनल स्कूल अल्तमस एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री बबलू राय उपस्थित रहे। सर्वप्रथम श्री मुसाफिर यादव द्वारा फीता काटकर प्रतियोगिता प्रारंभ की गई। श्री अल्तमस जी ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता नेहरू युवा केंद्र द्वारा हर वर्ष कराया जाता है, शिक्षा दीक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी शरीर के लिए अति आवश्यक है। मंडल अध्यक्ष अजय मिश्रा द्वारा कुशल संचालन किया गया। इस प्रतियोगिता में 5 प्रकार की प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें कबड्डी, वॉलीबॉल, दौड़ 100 मीटर, 400 मीटर, लंबी कूद, ऊंची कूद हुई।
कबड्डी प्रतियोगिता में जोलहापुर को प्रथम तथा अंजू एकेडमी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शाहपुर मौलानी प्रथम तथा कंधरापुर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में आयुष कुमार प्रथम, विषेक यादव द्वितीय, 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में दिलीप चौहान प्रथम, रामचरण द्वितीय और लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रदुम प्रथम, ऋतिक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को टी शर्ट एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में नदीम, इंतेखाब, अब्दुल, अंजू आदि लोग उपस्थित रहे।