केन्द्रीय जन कल्याणकारी योजनाओं की अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन हेतु बैठक सम्पन्न

0
103

अवधनामा संवाददाता

स्वनिधि से समृद्धि हेतु जनपद के चयनित नगर निकायों में कैम्प लगाकर केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से शहरी पथ बिक्रेताओं को किया जाये लाभान्वित-जिलाधिकारी

सोनभद्र।  जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट परिसर में केन्द्रीय जन कल्याणकारी योजनाओं की अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन हेतु बैठक की गयी, बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वनिधि से समृद्धि हेतु जनपद के चयनित 3 नगर निकाय राबर्ट्सगंज, चोपन एवं ओबरा में सभी सम्बन्धित विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए पथ बिक्रेताओं को 8 केन्द्रीय जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु कैम्प का आयोजन किया जाये, कैम्प के माध्यम से लाभार्थियों को लाभान्वित करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, इसके लिए रोस्टर तैयार कर ली जाये, रोस्टर के अनुसार कैम्प का आयोजन किया जाये, इस कैम्प के माध्यम से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना एवं रूपे कार्ड के वितरण का कार्य जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक द्वारा सुनिश्चित किया जाये, इसी प्रकार से श्रम विभाग द्वारा बीओसीडब्ल्यू के अन्तर्गत पंजीकरण (मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एण्ड इम्पलॉयमेन्ट), प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की कार्यवाही श्रम विभाग द्वारा एवं वन नेशन वन कार्ड की कार्यवाही जिला पूर्ति विभाग द्वारा एवं जननी सुरक्षा योजना, स्वास्थ्य विभाग व प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाये। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (रा0/वि0) सहदेव कुमार मिश्र, ओ0सी0 कलेक्ट्रेट प्रमोद तिवारी, डिप्टी कलेक्टर निखिल यादव, पी0ओ0 डूडा राजेश उपाध्याय, एल0डी0एम0 अरूण पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ला, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here