अवधनामा संवाददाता
तेरहवीं से लौटते समय अनियंत्रित होकर कार पलटने से एक सवार की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल,
जिला चिकित्सालय में तैनात डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद एक को किया मृत घोषित
शेष सभी घायलों को हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज किया रेफर
ललितपुर। अपनी रिश्तेदारी में तेरहवीं का काम निपटा कर अपनी कार से देर रात लौट रहे तीन लोगों की कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई । इस दुर्घटना में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें आनन-फानन में वहां से निकलने वाले लोगों की मदद से तत्काल एंबुलेंस बुलाकर जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। जहां तैनात डॉक्टरों ने एक कार सवार को परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही शेष दो कार सवारों को उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और जांच में जुट गई है। दुर्घटना कैसे हुई इसका कारण ज्ञात नहीं हो सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बानपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गंगचारी निवासी 40 बर्षीय नाम शंकर पुत्र भगवान दास के साथ 42 बर्षीय देवी सिंह पुत्र बृजलाल एवं 37 बर्षीय अनिल पुत्र खिलान अपनी कार से ग्राम दिदौरा अपने रिश्तेदार की तेरहवीं में सम्मिलित होने के लिए गए हुए थे। उसके बाद वह तेरहवीं का काम निपटा कर पांच लोग कार में सवार होकर ग्राम दिदौरा से गंगचारी वापस लौट रही थी। अभी उनकी कार तेज गति से भागती हुई थाना बानपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दरोनी हार के पास पहुंची ही थी कि अचानक कार ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई और सड़क से उतरकर किनारे खाई में पलट गई। इस दुर्घटना में कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और दो चोटिल हो गए, जिन्हें वहां से निकलने वाले कुछ राहगीरों की मदद से एंबुलेंस बुलाकर तत्काल जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां तैनात डॉक्टरों ने डॉक्टरी परीक्षण के बाद 40 वर्षीय शंकर पुत्र भगवानदास को मृत घोषित कर दिया और फिर दोनों घायलों को उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया गया है कि दोनों की हालत स्थित बनी हुई है। इधर घटना की सूचना पर चिकित्सालय पहुंचे सदर कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया और जांच में जुट गई है।