अवधनामा संवाददाता
मुख्यमंत्री संदर्भ में लम्बित मामलों के निस्तारण के लिये आयोजित बैठक
जनता दर्शन में डीएम व एसपी ने सुनी फरियाद
कुशीनगर। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने तुर्कपट्टी के कानूनगो अयोध्या प्रसाद द्वारा क्षेत्र में शिकायतों की संख्या संबंधित गलत आंकड़ा देने पर नाराजगी जताते हुए कानूनगो को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश उपजिलाधिकारी तमकुहीराज को दिया। उन्होंने कहा ऑफलाइन व ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण पर ध्यान देने की जरूरत है।
जिलाधिकारी बुधवार को तमकुहीराज तहसील सभागार मे संबोधित कर रहे थे। यहां डीएम रमेश रंजन की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के मौजूदगी में मुख्यमंत्री संदर्भ में लम्बित मामलों के निस्तारण के लिये बैठक आहूत की गई थी। डीएम ने सभी कानूनगो, लेखपालो को रजिस्टर अपडेटेड रखने के निर्देश देते हुए कहा कि मौके पर समस्याओं का निस्तारण होने से शिकायतों में कमी आएगी। जिलाधिकारी ने तमकुहीराज तहसील के कानूनगो, लेखपाल सहित सभी संबंधित थानाध्यक्षों से समस्याओं की औसत मासिक संख्या व समय से निस्तारण नहीं हो पाने का कारण पूछा। इस क्रम में उन्होंने तुर्कपट्टी के कानूनगो अयोध्या प्रसाद द्वारा क्षेत्र में शिकायतों की संख्या संबंधी गलत आंकड़ा देने पर नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीएम तमकुहीराज को तत्काल कानूनगो को निलंबित करने के लिए निर्देशित किया। लेखपाल व कानूनगो को डीएम ने निर्देशित किया कि मौके पर जब तक कार्यवाही पूर्ण ना हो अपूर्ण रिपोर्ट ना भेजी जाए। उन्होनें कहा कि जमीन संबंधी विवाद के निस्तारण से पहले यह सुनिश्चित करें कि दोनों पक्ष मौके पर मौजूद है। उन्होंने कहा कि भूमि पैमाइश के लिए समय का निर्धारण करें और पैमाइश के वक्त दोनों पक्ष के साथ-साथ तीसरी पार्टी की भी मौजूदगी हो। डीएम ने कहा कि सार्वजनिक जमीन जो खालीकरवाई जा चुकी है फिर भी अतिक्रमण बरकरार है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की करे। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने समस्याओं का यथाशीघ्र निस्तारित करने का निर्देश थानाध्यक्ष, लेखपाल व कानूनगो को दिया। उन्होंने कहा कि समस्याओं को टाला नहीं जाए बल्कि उसका त्वरित व गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाए। राजस्व विभाग व पुलिस विभाग समस्याओं के मौके पर निस्तारण प्रयास करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा, उप जिलाधिकारी तमकुही राज व्यास नारायण, क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कालरा, बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी आलोक श्रीवास्तव, तहसीलदार, लेखपाल व कानूनगो आदि मौजूद रहे