सप्लाई टिकट जारी करने व अनियमितता के विरोध में किसानों ने गन्ना जला विरोध जताया

0
140

अवधनामा संवाददाता

रामकोला चीनी मिल के बकन्हा क्रय केंद्र पर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

कुशीनगर। रामकोला स्थित त्रिवेणी चीनी मिल के बकन्हा क्रय केंद्र पर सैकड़ों की संख्या में किसानों ने सप्लाई टिकट जारी करने में हो रही अनियमितता के विरुद्ध गन्ना जला तथा कांटा खोलकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर अधिकारियों के नही पहुंचने पर किसानों से समर्थन में आये जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलराम राव के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए। इतने में जिम्मेदार अधिकारी पहुंच गए और किसानों का आक्रोश झेलते हुए उनकी मांगे मान लिया।

विगत दो सप्ताह से सप्लाई टिकट न मिलने व तौल न होने से आक्रोशित सैकड़ों गन्ना किसान मंगलवार को बकन्हा क्रय केंद्र पर पहुंचे और अधिकारियों को मौके पर आकर समस्या का समाधान करने की मांग करने लगे। तीन घण्टे बाद तक जब कोई जिम्मेदार अधिकारी नही पहुंचा तो किसानो ने गन्ना जलाकर विरोध दर्ज कराए। यहाँ खेतान कें यूनियन के डायरेक्टर व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलराम राव किसानों के समर्थन में धरने पर बैठ गए। धरने की सूचना पाकर प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे और आनन फानन में त्रिवेणी चीनी मिल के फैक्ट्री मैनेजर मानवेन्द्र राय, केन मैनेजर, नरेंद्र सिंह डोभाल तथा सचिव रविन्द्र बहादुरऔर जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रविन्द्रधर द्विवेदी आदि अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गन्ना किसानों की अगुआई कर रहे श्री राव ने मांग किया कि शासनादेश के अनुसार जनपद के सभी समितियों से समानुपातिक गन्ने की क्रय होनी चाहिए, जनपद के अंदर त्रिवेणी चीनी मिल पडरौना व छितौनी में छठवा पक्ष तथा खेतान व पंजाब केन यूनियन परिक्षेत्र के गेट एरिया में तीसरा पक्ष चला रहा है जो शासनादेश का खुला उलंघन है। घण्टों धरने पर बैठे किसानों के आक्रोश को अधिकारी झेल नही पा रहे थे कि जिला गन्ना अधिकारी ने अग्रणी समितियों के सापेक्ष पर्ची जारी करने का आदेश दे दिया। जिसके बाद भी किसान नही माने और रीइंडेंट जारी करने की मांग पूरी होने का अधिकारियों से लिखित लेने के बाद जाकर किसानों का धरना समाप्त हुआ। इस दौरान डिम्पल पांडेय, अजित कुशवाहा, रबिंद्र राय, अमरनाथ यादव, कुँवर राहुल सिंह, राकेश कुमार गुप्ता, देवेन्द्र कुशवाहा, श्रीराम यादव, कैलाश गुप्ता, सुशील कुशवाहा, तेज बहादुर कुशवाहा, रमेश कुशवाहा, नरेंद्र यादव, अमित कुशवाहा, रामप्रवेश गुप्ता, सत्येंद्र कुशवाहा, गोविंद कुशवाहा, राकेश यादव, संजय कुशवाहा, राजकुमार, द्वारिका चौहान, मेहंदी हसन अंसारी आदि मौजूद रहे।

गन्ना पर्ची नही मिलने से किसान परेशान

मथौली बाजार, कुशीनगर। कप्तानगंज चीनी मिल बंद होने के बाद पिपराइच एवं ढाढा चीनी मिल को गन्ना आवंटित किया गया है। वर्तमान में किसानों को गन्ना पर्ची नहीं मिल रही है। गन्ना पर्ची न मिलने से किसान पेड़ी गन्ना कटाई नहीं कर पा रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें गेंहू की फसल की बुवाई करने में दिक्कतें आ रही हैं। क्षेत्र के फरदहा, लोहेपार, मुडिला हरपुर, मथौली, सिरसिया हरैया मठिया उर्फ अकटहा सहित कई गांवो में बड़े पैमाने पर किसान गन्ने की खेती करते हैं। क्षेत्र के जयराम, दिनेश राव, हरेंद्र पांडेय अरविंद सिंह, अवधेश यादव बृजेश यादव, फूल बदन जहीद, गोमल सिंह सहित अन्य किसानो ने बताया कि पर्ची मिलने के बाद भी गन्ना कटाई की जा सकती है। किसान पर्ची नहीं मिलने तक गन्ना कटाई नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि गेंहू बुवाई का अंतिम समय 15 दिसंबर ही होता है। जनवरी का महीना भी शुरू हो गया है, ऐसे में अभी तक पर्ची न मिलने से न तो गन्ना कटाई हो पाई है और ही गेंहू की बुवाई ही हो पा रही है। किसानों ने मांग किया है कि जल्द से जल्द गन्ना पर्ची भेजी जाए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here