दुनिया के सबसे ऊंचे बैटल ग्राउंड पर पहली महिला अधिकारी

0
221

15632 फीट ऊंची कुमार पोस्ट पर हुई कैप्टन शिवा चौहान की तैनाती

नई दिल्ली। भारतीय सेना की फायर एंंड फ्यूरी कॉप्र्स सैपर्स की कैप्टन शिवा चौहान सियाचिन बैटलग्राउंड में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। शिवा चौहान की तैनाती कुमार पोस्ट में हुई है। भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉप्र्स के मुताबिक शिवा की पोस्टिंग कठिन प्रशिक्षण के बाद की गई है।
कुमार पोस्ट पर हमेशा 3000 सैनिकों की मौजूदगी
सियाचिन ग्लेशियर दुनिया का सबसे ऊंचा युद्ध का मैदान है, जहां भारत और पाकिस्तान ने 1984 से रुक-रुक कर कई बार लड़ाई लड़ी है। सितंबर 2021 में सियाचिन ग्लेशियर पर 15,632 फीट की ऊंचाई पर बनी कुमार पोस्ट पर पहुंचने पर आठ विकलांग लोगों की एक टीम ने विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है।
कुमार पोस्ट पर हमेशा 3000 सैनिकों की तैनाती रहती है। वहीं यहां पारा दिन में -21 डिग्री और रात में -31 डिग्री रहता है। बर्फबारी के चलते यहां सैनिकों को राशन-पानी या कोई दूसरी मदद पहुंचाना भी मुश्किल होता है।
नौसेना के 3000 अग्निवीर नौसैनिकों में 341 महिलाएं
भारतीय नौसेना में अग्निवीर योजना के तहत पहली बार महिला नाविकों को जगह मिली है। चीफ एडमिरल आर हरि कुमार ने बताया कि लगभग 3 हजार अग्निवीरों को नौसेना में शामिल किया गया है, इनमें से 341 महिला नाविक यानी ‘वुमन-सेलरÓ हैं। नौसेना में महिला अग्निवीरों को इसी नाम से जाना जाएगा। सेना में इन्हें महिला जवान और एयरफोर्स में एयर-वुमन के नाम से नियुक्ति होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here