गरीबों की मदद करें, उनकी दुआओं में बड़ी ताकत होती है–शियाने हैदर ए कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन

0
313

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर। शियाने हैदर ए कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन के तहत प्रोजेक्ट राहत को मूर्तरूप देते हुए कड़कड़ाती ठंड में गरीबों को बचाने के लिए खाना पानी की बोटल कंबल का वितरण किया गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जरूरतमंदों को खाना पानी की बोटल कंबल आदि का वितरण किया जा रहा है।यह सिलसिला हर साल की तरह इस साल भी चल रहा है।शियाने हैदर ए कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सोमवार को कुछ ऐसे जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया,जिन्हें वास्तव में ठंड से बचाने की जरूरत थी। इस विजन को विंटर रिलीफ इनिशिएटिव नाम दिया गया है। इसके पहले और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया था, जिसमें अधिकतर मजबूर और बहुत ही जरूरत मंद शामिल थे। इसका लाभ शहर और ग्रामीणों क्षेत्रों मिल रहा है।संस्था के लोगो का कहना है कि वे लोग शाम को निकलते है, जहाँ उनको सूचना मिलती है या जरूरत मंद दिखते हैं, वहा संस्था के सदस्य रुक कर उन लोगो को खाना,पानी की बोटल, कम्बल आदि का वितरण करते हैं।इस मौके पर शियाने हैदर कर्रार ए वेलफेयर एसोसिएशन के लोगो का मकसद होता है कि जिला स्तरीय जोन निर्धारित रूपरेखा के तहत गरीब लोगों की मदद की जाये। गरीबों को राहत मिले, इसके लिए वे धर्म, जाति के बंधन से दूर गरीबों के इलाज, बच्चों की शिक्षा के लिए मदद करते है।बइट कई साल से मदद का यह सिलसिला बदस्तूर जारी है।मगर संस्था का लक्ष्य है कि हर गरीब बच्चे बेहतर तालीम ले सकें, इसके लिए उन्हें स्कूल बैग, किताब-कापी जैसी सुविधा दी जानी चाहिए। इसके पीछे संस्था का मकसद है कि गरीबों की मदद के लिए और भी सुविधा संपन्न लोग आगे आएं। मानव हित के लिए जात-पात के भेदभाव से दूर रहते हुए गरीब वर्ग की मदद के लिए कदम बढ़ाएं।इस मोके पर जिला अध्यक्ष हैदर नकवी, दिलशाद हुसैन,अफजल हुसैन,सिविल कोर्ट अधिवक्ता अली जाफरी , फजली रिजवी,हसनैन, इमरान,सबदर, सूरज,हुसैन,अकबर, डॉक्टर हैदर, डॉक्टर मोहत्स्म,हातिम,जफर,मो0 मेहदी,, प्रदेश अध्यक्ष अलमदार हुसैन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here