अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
हमीरपुर: खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ओवरलोड व एनआर मिली 18 ट्रकों को बंद किया गया। इनमें से एनआर मिले 6 ट्रक मालिकों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि खनिज विभाग लगातार ओवरलोड वाहनों और बिना परमिट की गाड़ियों पर कार्रवाई कर रहा है, जिसके क्रम पहले भी 891 वाहनों पर कार्रवाई कर 4 करोड़ 55 लाख रूपये वसूली की गई थी।
चेकिंग के दौरान पकड़े गए ट्रक
जिला खनिज अधिकारी सुभाष सिंह ने बताया कि ओवरलोड और अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज चेकिंग के दौरान 18 ट्रकों पर कार्रवाई की गई है। जबकि एनआर मिली 6 ट्रक मालिकों पर खनिज अधिनियम के तहत 379 और 411 धारा में एफआईआर दर्ज कराई गई है। सभी वाहनों को थाने की सुपुर्दगी में दिया गया है।
Also read