अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो राष्ट्र की विशालतम विद्युत परियोजना एनटीपीसी विंध्याचल- प्रशासनिक भवन की टेरिस पर दिनांक 01-01-2023 को प्रातः 10:00 बजे खुले आसमान के नीचे कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) सुभाष चन्द्र नायक द्वारा केक काटकर नववर्ष 2023 का स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ई सत्य फनी कुमार, कमांडेंट केऔसूब पंकज बलियान, सभी महाप्रबन्धकगण, सभी विभागध्यक्षगण, वरिष्ठ अधिकारीगण, अध्यक्ष नेफी, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण के साथ-साथ अन्य अधिकारी/कर्मचारियों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक महोदय ने अपने उदबोधन में वर्ष 2022 के दौरान विंध्याचल परियोजना की उपलब्धियों की चर्चा करते हुये टीम विंध्याचल को उन उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुये वर्ष 2023 के लक्ष्यों के बारे में अवगत कराया तथा इनको पूरा करने के लिए टीम को प्रेरित करते हुये कहा की वर्ष 2023 के अंकों का योग 07 होता है और सप्ताह में भी 07 दिन होते है, यदि हम प्रत्येक दिन के अनुसार एक-एक संकल्प निर्धारित करें, तो हम हर लक्ष्य को बड़े ही आसान एवं सरल तरीके से पूरा कर सकेंगे। नायक सर ने सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को नववर्ष 2023 की शुभकामनायें देते हुये सब के लिए उत्तम स्वास्थ्य एवं सुख समृद्धि की कामना की।