संग्रामपुर से मीरअहमदपुर मार्ग पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील

0
113

अवधनामा संवाददाता

क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश, किया विरोध प्रदर्शन

दीदारगंज-आजमगढ़। बरदह-बूढ़नपुर मार्ग पर दीदारगंज – पल्थी के बीच में से निकली हुई संग्रामपुर से मीरअहमदपुर तक जाने वाली खस्ताहाल सड़क मार्ग की सुध नहीं लिए जाने पर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। डीहपुर गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन कर संबंधित विभाग के अधिकारियों से मार्ग की दशा सुधारने की मांग की, इस दौरान लोगों ने संबंधित विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी किया। बता दें फूलपुर तहसील क्षेत्र के पल्थी दीदारगंज मार्ग से निकला संग्रामपुर मीर अहमदपुर वाया डीहपुर मार्ग दूरी लगभग 3 किमी किमी जो कि पूरी तरह से गड्ढों में बदल गई है। मार्ग से क्षेत्र के संग्रामपुर, डीहपुर, दरियापुर, मीरअहमदपुर शाहजादा, बेला, गुवाई, मोलनापुर, महमूदपुर समसपुर आदि गावों के हजारो लोग प्रतिदिन दो पहिया चार पहिया वाहनों से एवम पैदल इधर से उधर आते जाते हैं। यह सड़क करीब चार वर्षों से टूटकर पड़ी हुई है। टूटी हुई सड़क के कारण लोगों को तरह तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मार्ग पर छोटे बड़े हजारों गड्ढ़े बन गए हैं, जिसमें लोग अक्सर गिर जाते हैं, सड़क पूरी तरह से टूटी होने के कारण चार पहिया वाहनों से पास लेते समय अक्सर दो पहिया वाहन व साइकिल सवार गिर पड़ते हैं जिनमें उन्हें चोटें भी आती है। सड़क की गिट्टियां उखड़ कर इधर उधर सड़क के किनारे बिखर गई हैं, मार्ग पर प्राय वाहन बिगड़ जाया करते हैं। यूपी सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क बनाने के एलान से क्षेत्रीय लोगों में उम्मीद जगी थी, कि यह मार्ग भी वर्षों बाद गड्ढा मुक्त हो जाएगा किंतु गड्ढा मुक्त की बात तो दूर इस सड़क मार्ग पर चक्ती भी नहीं लगाई गई, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। टूटी सड़क को लेकर डीहपुर के ग्रामीणों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन कर संबंधित विभाग के अधिकारियों से सड़क को बनाए जाने की मांग की है, जिससे मार्ग से सुरक्षित और सुगमतापूर्वक यात्रा की जा सके। लोगों का कहना है कि अगर अतिशीघ्र इस रोड की मरम्मत ना हुई तो हम लोग धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। विरोध प्रदर्शन करने वालों में राजन पांडेय, मो० शेरअली, शिव कुमार यादव, राजबली मौर्य, बलराम मौर्य, रजनीश गुप्ता, शशिकांत मौर्य, शोभनाथ यादव, रमेश यादव आदि लोगों ने सड़क को अतिशीघ्र बनाये जाने की मांग किया है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here