गरीबों के मसीहा ने बाटे कम्बल

0
270

अवधनामा संवाददाता

 बाराबंकी ठंड के कारण हर जीव-जंतु संकट की स्थिति में रहते है और अत्यधिक ठंड के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है,ऐसे मे बहुत से गरीब और परेशान लोग हैं जो खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए यह सर्दी और भी ज़्यादा मुसीबत बन जाती है और इस मौसम की कठोरता का सामना करना बहुत मुश्किल काम हो जाता है। ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए आज दरियाबाद मे पूर्व चेयरमैन सैय्यद अनवार अज़ीम की ओर से बिना किसी भेदभाव के जरूरतमंदों,विधवाओं और मजदूरों में सैय्यद मोहम्मद कलीम के हाथों लगभग 1500 कंबल वितरित किए गए।
इस मौके पर सैय्यद अनवार अज़ीम ने कहा कि समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करना हमारा धार्मिक,राष्ट्रीय और सामाजिक कर्तव्य है क्योंकि ईश्वर ने मानव अधिकारों में सभी को समान दर्जा दिया है,वही कहा कि हमने अपनी जिंदगी में परेशान हाल लोगों की मदद करने को आपन आदर्श वाक्य बना लिया है,और हम सब को लोगों के साथ हमदर्दी करना और मानवीय आधार पर सेवा करना चाहिए ताकि आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिले और राष्ट्रीय एकता का संदेश फैले।
उन्होंने आगे कहा कि लोगों की मदद करना ही मानवता की सच्ची सेवा है, इसलिए हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझ कर जिस तरह मुमकिन हो सके वह गरीबों के साथ इस समस्या में यथाशक्ति मदद करनी चाहिए।
जमशीर खान भुट्टू ने बनाया कि पिछले 17 सालों से बिना किसी भेदभाव के सिर्फ ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से कंबल वितरण का कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर मौलाना शकील नदवी, मौलाना फैजान नदवी, सैय्यद मिस्बाह कलीम,कारी मुदस्सिर दरियाबाद,सैय्यद शाकिर अली,मास्टर मिन्हाज,अब्दुल मोईद,मोहम्मद कामिल,शहजाद अहमद,मोहम्मद जफर,शकील कदवई , अरहम कदवई,अब्दुल अली,हाजी मोहम्मद रफीक,सैय्यद इम्तियाज अहमद,शारिक मुस्तफा,अशरफ अली खान,सोनू,उमेश लोधी,मोहम्मद अकरम,शमीम गाजी,इमरान गाजी आदि लोग उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here