अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से संस्था हंस शैक्षणिक एवं सेवा संस्थान, लखनऊ द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के आयोजनो का शुभारम्भ आज 02 जनवरी 2023 को सम्भागीय परिवाहन कार्यालय जनपद से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अंकिता शुक्ला सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) एवं डा. सर्वेश गौतम सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बाराबकी द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता सामग्री से सुसज्जित प्रचार वाहनो को हरी झंडी दिखाकर प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया गया। शुभारम्भ के सुअवसर पर श्रीमती अंकिता शुक्ला द्वारा उपस्थित जन सामान्य को सम्बोधित करते हुये सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के महत्व एवं आवश्यकता पर सटीक जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा नियमों को बताया ताकि जन सामान्य जागरूक होकर तथा इन नियमों का पालन कर सम्भावीय दुर्घटनाओं से बच सकें। डा सर्वेश गौतम ने अपने सम्बोधन में बताया कि भारत सरकार का उद्देश्य तथा संस्था का यह सार्थक प्रयास कि दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सके साथ ही लोग जीवन हानि से बच सके यह तभी पूरी तरह से सफल होगा जब हम सभी जागरूक होकर सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करेगे। संस्था प्रबन्धक पंकज तिवारी द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमो की संछिप्त रूप रेखा समझाते हुए बताया कि संस्था द्वारा आगामी लगातार तीन माह तक यह कार्यक्रम जनपद बाराबंकी के विकास खण्ड बंकी एवं देवा के विभिन्न स्कूलो, ग्राम पंचायतो में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर तथा प्रचार वाहनों द्वारा एवं नुक्कड़ नाटको के आयोजन करने के साथ ही पोस्टर लगाकर, पम्पलेट, एवं सन्दर्भ पुस्तिका वितरित कर जनसामान्य को विधिवत जागरूक किया। जायेगा। कार्यक्रम में रितेश अंकुर, अमित राय, के के तिवारी, विरेन्द्र बाजपेई एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।