अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। उत्तर प्रदेश शासन परिवहन अनुभाग-3 की अधिसूचना द्वारा दिए गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क-सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी, जिसमें समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में उपस्थित सदस्यों से पूर्व में आहुत बैठक 14 सितंबर 2022 में सभी सदस्यो को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित कार्य कराये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के सम्बन्ध में किये गये कार्यो की प्रगति पर चर्चा की गयी। तत्पश्चात नैशनल हाइवे पर जनपद के 04 चिन्हित स्थानों पर सुधारात्मक कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। तिपहिया आटो चालकों को नगर पालिका परिषद ललितपुर द्वारा चिन्हित किये गये स्टैण्डो से ही संचालन सुनिश्चित किये जाने हेतु यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक को विद्यालयों में प्रार्थना के समय छात्रों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों के सम्बन्ध में चर्चा एवं सड़क सुरक्षा सम्बन्धी प्रतियोगिताये आयोजित कराये जाने तथा स्कूली वाहनों को मानको के अनुरूप संचालन किये जाने हेतु विद्यालय प्रबंधको/प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया गया। नगर क्षेत्र में भारी वाहनों की दिन के समय नो एण्ट्री सुनिश्चित किये जाने हेतु यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को नजाई बाजार से शहजाद नदी पुल तक फुटपाथी दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने एवं अवैध टैक्सी स्टेण्डों को चिन्हित कर हटाये जाने के निर्देश दिये गये है। मुख्य चिकित्साधिकारी को दुर्घटना के पश्चात गोल्डन आवर में दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल ले जाने वाले गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) का प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराये जाने एवं जनपद में दुर्घटना स्थल पर ससमय पहुचने हेतु एम्बुलेन्स व्यवस्था को सुद्रण एवं व्यवस्थित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अन्त में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एस.एल.गौड द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा बैठक में मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन द्वारा दिनांक 05 जनवरी 2023 से 04 फरवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा माह मनाये जाने हेतु दिये गये तिथिवार कार्यक्रम से अवगत कराया गया।