दिशिता महिला मंडल से कम्बल पाकर गरीबो के चेहरे खुशी से खिल उठे

0
125

अवधनामा संवाददाता

मानव सेवा ही सच्ची सेवा — इन्दू यादव

सोनभद्र/अनपरा। दिशिता महिला मण्डल रेनूसागर सामाजिक कार्यों में तो सदैव अग्रणी रहा है, इसी कड़ी में इस कड़कडा़ती ठण्ड से निजात दिलाने व भीषण शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए ग्राम पंचायत जोगिन्द्रा के टोला धुर्वाह मे ग्रामीणो को कम्बल व आंगनबाडी केन्द्र के बच्चों को दिशिता महिला मण्डल रेनूसागर ने गर्म कपड़े वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दिशिता महिला मण्डल की अध्यक्षा इन्दू यादव ने किया तत्पश्चात अन्य महिला मंडल की सदस्याऐं भी कम्बल वितरित की,तथा इस अवसर पर उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है ,आर्थिक रूप से सम्पन्न लोग तो ठंढ से बचने का उपाय खुद ही कर लेते है परन्तु गरीब असहाय ब्यक्तियो के लिए मुश्किल होती है, दिशिता महिला मंडल अपने सामाजिक कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह से सजग है और समाज के निचले स्तर के लोगो के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने व सहयोग के लिए सदैव प्रयासरत है। इस कड़कडा़ती ठण्ड में कम्बल पाकर गरीबो के चेहरे खुसी से खिल उठे I इस आयोजन में धुर्वाह गॉव के 121 वृ़द्ध, विधवा व विकलांग ग्रामीण को कम्बल व आंगनबाडी केन्द्र के उपस्थित बच्चों को गर्म कपडे वितरण किया गया। और इस अवसर पर ग्राम पंचायत जोगिन्द्रा के ग्राम प्रधान द्वारिका प्रसाद ने सहृदय से दिशिता महिला मंडल रेनूसागर व ग्रामीण विकास विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय प्रकाश पाण्डेय व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में महिला मंडल की सदस्याऐं विभा शैलेश सिंह, बबीता सिंह, कविता श्रीमाली, आशा सैनी, संगीता सिंघानिया, विभा सिंह,तुलिका श्रीवास्तव, सविता चौबे व अन्य सदस्याए ग्रामीणो के बीच मौजूद रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here