अवधनामा संवाददाता
सीएमओ के निर्देश पर हुआ आयोजन
बांदा। गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर गुलाब बाग नगरी स्वास्थ्य केंद्र परिसर रामाजी का इमामबाड़ा पर जिला मानसिक स्वास्थ कार्यक्रम टीम बांदा द्वारा मानसिक उपचार एवं जागरूकता शिविर लगाया गया।
मनोरोग चिकित्सक डा0 हर दयाल ने मानसिक 22 रोगियों का उपचार किया। साथ ही लोगों को सही तरीके से रहन-सहन व हरी सब्जियां खाने एवं योग करने की सलाह दी। काउंसलिंग क्लिनिकल साइकोलाजिस्ट डा0 रिजवाना हाशमी के द्वारा की गई । अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नरेन्द्र कुमार मिश्रा लगातार उदासी से घिरे रहना, बेचौनी महसूस करना, किसी न किसी वजह से मूड खराब रहना,जिंदगी से कोई उम्मीद न होना,घोर निराशा,अपराध बोध होना मानसिक रोग की शुरुवात हो सकती है बचाव के लिए सबसे मुख्य और आसान तरीका है कि आप मनोचिकित्सक की सलाह लें एवं काउंसलिंग कराये पर्याप्त नींद ले परिवार के साथ समय बिताए। शिविर में साइकाइट्रिक त्रिभुवन नाथ निशुल्क दवा वितरित की गई एवं एल0 टी0 रितेश अग्रवाल द्वारा लोगों की शुगर टेस्ट की गई। आए हुए लोगों को सहायक अशोक कुमार द्वारा 103 मरीजों का पंजीकरण किया गया साथ ही पंपलेट बांटकर जागरूक किया गया। शिविर में आशा खुशबू एनम देव कुंवर, निशा मिश्रा ने लोगों को जागरूक किया।