अवधनामा संवाददाता
कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
ललितपुर। नगर निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण व प्रतिनिधित्व लागू करने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग ने जिलाध्यक्ष रामभरोसे कुशवाहा के नेतृत्व में एक ज्ञापन प्रदेश की महामहिम राज्यपाल को भेजा है। ज्ञापन में बताया कि उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए आरक्षण की व्यवस्था प्रदान किया गया है। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार की अपर्याप्त तैयारी व विधि सम्मत सर्वेक्षण न कराये जाने के कारण उच्च न्यायालय ने वर्तमान आरक्षण व्यवस्था पर रोक लगा दी है। उन्होंने ज्ञापन के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों के फलस्वरूप अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ गैर संवैधानिक व उनके अधिकारों के हनन के खिलाफ रोष व्यक्त किया। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत, अजय प्रताप सिंह तोमर, जाहर सिंह, बहादुर एड., देवेश कुमार विश्वकर्मा, सुनील अहिरवार, अजय कुशवाहा, सोनू कुशवाहा, अंकित, राहुल सेन, डा.रामसिंह यादव, अभिषेक राजपूत के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।