समय-समय पर कोविड वार्ड की सारी व्यवस्थाओं को रखा जाये दुरूस्तः डीएम

0
169

अवधनामा संवाददाता

डीएम ने आक्सीजन प्लांट एवं कोविड वार्ड का किया निरीक्षण

बांदा। जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन ने आज कोविड के परिपेक्ष्य में जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट एवं कोविड नियंत्रण हेतु बनाये गये कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अस्पताल में बनाये गये ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर ऑक्सीजन की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी ली। ऑक्सीजन प्लांट संचालित पाया गया। इसके उपरान्त उन्होंने कोविड वार्ड का निरीक्षण किया तथा वार्ड में लगी वेन्टिलेटर मशीन को चलवाकर देखा जो कि संचालित पायी गई इसके साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को वार्ड में लगे टेक्नीशियन/स्टाफ को कोविड हेतु आवश्यक प्रशिक्षण दिलाये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान 23 कोविड बेड की व्यवस्था पायी गयी तथा वेन्टिलेटर आदि संचालित मिले। जिलाधिकारी ने समय-समय पर सारी व्यवस्थाओं को दुरस्त रखने के निर्देश दिये ताकि आवश्यकता पडने पर किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये।
इसके पश्चात उन्होंने पीकू वार्ड का निरीक्षण किया, जिसमें बच्चों के इलाज हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा, निरीक्षण के दौरान बताया गया कि 30 बेड पी0आई0सी0यू0 में संचालित हैं। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों के लिए भी व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अस्पताल में किये जा रहे कोविड वैक्सीनेशन के अन्तर्गत वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि प्रतिदिन वैक्सीनेशन हेतु लोग आ रहे हैं। उन्होंने जिला अस्पताल में स्थापित किये गये हेल्थ ए0टी0एम0 के अन्तर्गत की जाने वाली स्वास्थ्य जांच हेतु आवश्यक व्यवस्थायें कराये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस0 एन0मिश्रा को दिये। निरीक्षण के दौरान चिकित्सकगण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here