अवधनामा संवाददाता
डीएम के नाम एडीएम को ग्रापए ने सौंपा ज्ञापन
ललितपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रकाश कौन्तेय ने पत्रकारों के उत्पीडऩ के संबंध में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को देकर स्थाई समिति की बैठक बुलाने और पत्रकारों के विरुद्ध दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लिए जाने की मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा। जिले में लंबे समय से स्थाई समिति की बैठक न होने के चलते प्रशासन, पुलिस और पत्रकारों के बीच समन्वय न होने के कारण कई अप्रिय स्थितियां उत्पन्न हो रही है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाधकारी को एक ज्ञापन देकर स्थाई समिति की बैठक बुलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि प्रत्येक 2 माह में स्थाई समिति की बैठक का आयोजन जिला स्तर पर किए जाने का प्रावधान है। परंतु ललितपुर जिले में लगभग 1 साल से भी अधिक का समय हो गया है और स्थाई समिति की बैठक नहीं हुई है। जिससे पत्रकारों के विरुद्ध उत्पीडऩ की घटनाएं अप्रत्याशित रूप से बढ़ रही है। पत्रकारों के विरुद्ध दबाव बनाने के लिए झूठे मामले पुलिस में पंजीकृत कराए जा रहे हैं। इसके चलते पत्रकारों में असुरक्षा और भय का वातावरण उत्पन्न किया जा रहा है जो लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है। उन्होंने जिलाधिकारी से पत्रकारों के विरुद्ध दर्ज मुकदमा वापस लिए जाने तथा पत्रकारों को भयमुक्त और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की मांग की। तथा कहा कि पत्रकारों के विरुद्ध बिना क्षेत्राधिकारी स्तर की जांच के किसी तरह के मामले पंजीकृत न किए जाएं। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को दिया गया। ज्ञापन पर अभय श्रीमाली, प्रियंक सर्राफ, इंद्रपाल सिंह, दीपक दुबे, श्याम स्वरूप पांडेय, अमित श्रीवास्तव, मजबूत सिंह, बहादुर सिंह, राजीव जैन, धर्म सिंह, रामजी तिवारी, राकेश कुमार वैद्य सहित कई पत्रकारों के हस्ताक्षर बताए गए हैं।