चौपाल में नोडल अधिकारी के समक्ष पुष्टाहार न देने की लोगों ने की शिकायत

0
110

अवधनामा संवाददाता

गांव में विकास कार्य देख नोडल अधिकारी ने प्रधान की सराहना की

मथौली बाजार, कुशीनगर। विकास खंड मोतीचक के ग्राम पंचायत पुरैनी में बुधवार को शीतकालीन चौपाल नोडल अधिकारी डीपीओ कुशीनगर शैलेन्द्र राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। चौपाल में पहुंची गांव की महिलाओं ने नोडल अधिकारी के समक्ष आगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पुष्टाहार न देने की शिकायत की जिसके बाद नोडल अधिकारी ने कार्यकत्रियों को समय से देने का निर्देश दिया।

चौपाल में जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र राय द्वारा ग्राम सभा में हुए एक-एक विकास कार्यों के बारे में उपस्थित लोगो से पूछा। नाली, सीसी रोड, इंटरलॉकिंग, कायाकल्प योजना, आगनबाड़ी केंद्र, शौचालय, प्राथमिक विद्यालय आदि की समीक्षा किया। इसके अलावा पेंशन, बृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि का लाभ मिला है कि नही, नोडल अधिकारी ने चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से पूछा, जहां सब ने हां कह। इस मौके पर डीपीओ श्री राय ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दिया तथा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। अंत में नोडल अधिकारी ने प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की देख जमकर सराहना की। इस मौके पर बीडीओ मोतीचक अनिल कुमार राय, एडीओ पंचायत अनवारुल सिद्दीकी, एडीओ आईएसबी प्रमोद कुमार, निविदिता पांडेय जिला प्रोवेशन कार्यालय, एडीओ एगी प्रमोद कुमार सिंह, सचिव अशोक कुमार सिंह, विश्वमित्र पटेल, राजीव सिंह, बिभा शाही, प्रधान पूनम देवी, प्रतिनिधि छोटेलाल कुशवाहा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here