शीतकालीन चौपाल में नोडल अधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

0
78

अवधनामा संवाददाता

वृद्धा पेंशन व पीएम किसान सम्मान निधि के आये अधिकतर मामले

मथौली बाजार, कुशीनगर। जिलाधिकारी के निर्देश पर शीतकालीन चौपाल विकास खंड मोतीचक के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में नोडल अधिकारी डीपीओ शैलेन्द्र कुमार राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। चौपाल में जहां जनकल्याकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी, वहीं ग्रामीणों की समस्यायों को सुना गया।

चौपाल में जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र राय के समक्ष आवास, पेंशन, बृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड आदि से सम्बन्धित मामले आये, जिसे त्वरित निस्तारण किया गया तथा अन्य मामलों को सुझाव दिया गया। चौपाल में पेंशन से वंचित लोगों की आधार कार्ड व परिवार रजिस्टर की समस्याएं आयी जिसे दुरुस्त कराया गया। डीपीओ श्री राय ने कहा कि चौपाल लगाने का उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाना है। उन्होंने चौपाल के माध्यम से कहा कि सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही उसे पात्र लोगों तक हर हाल में पहुंचाया जाएगा। चौपाल में डीपीओ ने तमाम योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दिया तथा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर एडीओ पंचायत अनवारुल सिद्दीकी, एडीओ आईएसबी प्रमोद कुमार, प्रभारी सीडीपीओ मोतीचक बिंद्रावती, निविदिता पांडेय जिला प्रोवेशन कार्यालय, एडीओ एगी प्रमोद कुमार सिंह, जेई मुन्ना सिंह, सचिव समरजीत सिंह, बृज कुमार वर्मा, कुलदीप नारायण, विश्वमित्र पटेल, राजीव सिंह, प्रधान अकमल हुसैन, आफताब आलम, डॉ जमीरुद्दीन, इश्तेयाक, अब्दुल रहमान, गुफरान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here