अवधनामा संवाददाता
बबेरू/बांदा। जनपद के बबेरू विकासखंड कार्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत सहायकों का अवशेष मानदेय न मिलने व ई ग्राम स्वराज से भुगतान प्रक्रिया का प्रशिक्षण एवं शासन द्वारा जारी जिओ में अंकित अधिकार ग्राम पंचायत द्वारा ना मिलने के संबंध में पंचायत सहायकों के द्वारा खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग किया है।
पूरा मामला बबेरू खंड विकास अधिकारी कार्यालय का है। जहां पर ग्राम पंचायत सहायक संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह की अगुवाई पर सभी ग्राम पंचायत सहायकों के साथ प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक परिसर पर पहुंचे और खंड विकास अधिकारी डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन देते हुए बताया कि पंचायत सहायकों को ग्राम पंचायत के द्वारा विगत 4 से 7 माह तक का अवशेष मानदेय भुगतान नहीं किया गया। जिसके कारण पंचायत सहायक गंभीर रूप से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। कर्ज लेकर अपने अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं, परिवार के अलावा अन्य खर्चे भी मुश्किल हो गया है। मानदेय न मिलने के कारण अधिकतर पंचायत सहायकों में भारी रोष है। वही इसके अतिरिक्त पंचायत सहायकों को अभी तक ई ग्राम स्वराज के माध्यम से ब्लॉक जनपद स्तर से प्रशिक्षण नहीं दिया गया। जिससे भुगतान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिलाया जाना अति आवश्यक है, ताकि ग्राम पंचायत से भुगतान की पारदर्शिता बनी रहे। सहायकों को शासन द्वारा जारी किए गए जिओ में वर्णित अधिकार जैसे परिवार रजिस्टर जन्म-मृत्यु पंजीकरण करना आदि कार्य जो कि ग्राम पंचायत द्वारा अभी तक पंचायत सहायकों को नहीं दिए गए हैं। इसी संबंध को लेकर आज खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है। इस मौके पर हरिमोहन मौर्य उपाध्यक्ष,आस्था सिंह महामंत्री,शिखा देवी कोषाध्यक्ष, विक्रम सिंह, अभय सिंह, प्रभावती, ज्ञानेंद्र कुमार, संतोष कुमार, सतीश कुमार, अनिता वर्मा, आशीष यादव ,जितेंद्र कुमार, विनय कुमार, आलोक कुमार, आकांक्षा सिंह, आरती देवी, पूजा रानी, सहित सभी ग्राम पंचायत के पंचायत सहायक मौजूद रहे।