अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी. युवराज दत्त महाविद्यालय में सांस्कृतिक परिषद एवं एन०एस०एस० की टैगोर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में वीर बाल दिवस विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में विषय प्रवर्तन करते हुये डॉ० सुभाष चन्द्रा ने सिक्ख धर्मए खलसा पंथ के बारे में बताते हुये वीर साहबजादों की शहादत के बारे में बताया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सतेन्द्र पाल सिंह असि0 प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान विभाग ने विस्तार से सिक्ख धर्म की स्थापनाए गुरू.परम्परा एवं सिक्ख धर्म के महान सिद्धान्तों के विषय में बताते हुये बहुत ही रोचक ढंग से साहबजादों की शहादत के विषय में बताया। इसीक्रम में छात्र ध् छात्राओं के मध्य क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें गुरप्रीत कौर प्रथमए आशिफा फातिमाए रामसहाय कश्यप द्वितीयए हेमा यादव व आयशा फातमा तृतीय स्थान पर रहे। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो० हेमन्त पाल ने की। कार्यक्रम के अन्त में उन्होंने सभी के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए वीर साहबजादों के बलिदान से प्रेरणा लेकर सद्भाव एवं दृढ़ इच्छा शक्ति से आगे बढ़ने को प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ0 सुभाष चन्द्रा ने युवा विद्यार्थियों को देश की आन बान शान की रक्षार्थ सदैव तत्पर रहने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में डॉ० डी०के० सिंहए डॉ० जे०एन० सिंहए डॉ० इष्ट विभुए डॉ० विशाल द्विवेदीए डॉ० सत्यनामए डॉ० ज्योति पंतए डॉ० नूतन सिंहए डॉ० नीलम त्रिवेदीए बृजेश शुक्लए धर्मनरायनए सौरभ वर्माए मो0 नजीफए श्वेतांक भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में छात्र ध् छात्रायें उपस्थित रहे।