अवधनामा संवाददाता
मेले में बच्चो ने सेंटा संग खूब आनंद उठाया
लखीमपुर खीरी .सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल क्रिसमस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया ।मेले में बच्चो ने सेंटा संग खूब आनंद उठाया। बताते चले कि 24 दिसंबर क्रिसमस के पूर्व दिवस पर आयोजित बाल मेले में बच्चो ने गली फ़ूड और मनोरंजक खेलो का स्टाल लगाया जिसमे बच्चो एवम उनके अभिभावकों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।मटर चाट एकुल्हड़ मैगी एआलू चाट एभेलपूरी के साथ मोमोज़ और पिज़्ज़ा का जायका लिया तो अलग अलग तरह कर खेलो में अभिभावक और बच्चे खेलते नजर आए। इतना ही नही अपने छोटे छोटे बच्चो के लिए आयोजित बेबी शो में बच्चो ने अपनी अनमोल कलाकारी का प्रदर्शन किया । बच्चो की मनमोहक मुस्कान ने सभी का मन मोह लिया । इस प्रतियोगिता में सबसे उत्तम परिधान एनृत्य और संगीत का प्रदर्शन बच्चो ने किया।सबसे उत्तम प्रदर्शन वाले बच्चो को पुरुस्कार भी दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चो द्वारा नृत्य और संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कार्निवाल के अन्य आकर्षण में फ़ूड स्टॉल के साथ स्केरी हाउस रहे । कार्निवाल में ओम फाउंडेशन की अध्यक्षा और विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा प्रियंका गुप्ता एवम् विद्यालय प्रबंधक आशीष गुप्ता रहे उन्होंने विघालय कौंसिल के सदस्यों के साथ फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके।अतिरिक्त विशेष अतिथियों में आकांक्षा समिति की अध्यक्षा अल्पना सिंह एसीडीओ अनिल सिंहए ईरा श्रीवास्तव एशशांक यादव ए इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा कीर्ति गुप्ता ए अविनाश सिंह जिला प्रचारक आर एस एस आदि मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने बच्चों के प्रयास की प्रशंसा की और क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए आगे भी इसी तरह का काम करने के लिए प्रोत्साहित किया कार्निवाल के मुख्य आकर्षण में लकी ड्रा रहा जिसमे भाग्यशाली विजेता को स्कूटी दी गई। लकी ड्रा की विजेता सौम्या तिवारी रहीं जिन्हें प्रियंका गुप्ता ने स्कूटी की चाभी प्रदान की बच्चो के उत्साह की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे हर क्षेत्र में आगे है और इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के द्वारा उन्होंने यह सिद्ध भी कर दिया है। कार्निवाल के सफल आयोजन पर प्रधानाचार्या शालिनी सचान ने कहा कि बच्चो को आने वाले समय के लिए तैयार करने के लिए इस प्रकार के आयोजन बहुत सहायक है और विद्यालय द्वारा बच्चो को सभी अवसर उपलब्ध कराए जाते रहेंगे। उन्होंने सभी अभिभावकोंए अतिथियोंए प्रबंधन एवं स्कूल के सदस्यों का सहयोग एवं प्रोत्साहन के लिए बहुत.बहुत धन्यवाद दिया।