अवधनामा संवाददाता
सूरतगंज, बाराबंकी। विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की सोमवार को ब्लॉक परिसर में मासिक बैठक आयोजित हुई जिसमें कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया। कार्यकर्ताओं ने खण्ड विकास अधिकारी के नाम एक ज्ञापन भी (एडीओ)सहायक विकास अधिकारी को देकर अतिशीध्र समस्याएं निस्तारित करने हेतु मांग की है।
बैठक करके किसानों ने ग्राम पंचायत बरैया गांव में बरसात का पानी न निकलने,मझगवां गांव में किरकिच्ची झील और बभनावां गांव के खारजा की खुदाई किए जाने,जेवली अल्पिका माइनर जो कि गांव लख्खापुर होते हुए बिकपुरवा जाने वाली छोटी अल्पिका के सफाई किए जाने संग माइनर की सफाई पर हो रहे खेल की जांच किए जाने, जिन गांव में सफाईकर्मी नहीं वहां पर उन्हें नियुक्ति देकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, पंचायत में स्ट्रीट लाइट, आवास,शौचालय पात्र लोग की नई सूची तैयार कराए जाने,रहटा में नाली निर्माण व छुट्टा जानवरों को गौशाला पर अतिशीघ्र भेज जाने,पंचायत में संपूर्ण विकास पूर्ण हो सके इसके लिए प्रत्येक पंचायत में खुली बैठक भी आयोजित हो एवं पारदर्शिता हेतु सभी कार्य की सूची चस्पा किए जाने संग ही पानी टंकियों पर तैनात हो चुके कर्मियों को मानदेय दिए जाने के साथ ही विद्यालयों में शिक्षण कार्य की गुणवत्ता को सुधारे जाने के साथ ही विद्युत सप्लाई को दुरस्त कराए जाने के संग ही सड़क के सही होने के साथ ही हाल में तैयार हुई खलसापुर गांव सड़क में हुए खेल में जांचकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई किए जाने जैसी विभिन्न मांगों को रखते हुए हुंकार भारी है। एडीओ पंचायत ऋषिपाल को ज्ञापन भी दिया है। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल कुमार वर्मा, तहसील अध्यक्ष शारदा बक्श सिंह, चंद्रभाल वर्मा,रमाकांत वर्मा एवं पंकज पाण्डेय सहित काफी लोग मौजूद रहे।