पति ने पत्नी पर किया चाकू से हमला, हालत गंभीर ,जिला चिकित्सालय में भर्ती

0
219

अवधनामा संवाददाता

 

अयोध्या। थाना कैंट के छावनी मिर्जा अली बेग में एक हैवन पति ने अपनी ही पत्नी पर चाकूओं से हमला कर उसे जख्मी कर दिया घटना कि सूचना पर पहुंचे मायका पक्ष ने अपनी पुत्री को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसकी जान बच गई। घटना कि सूचना थाना पुलिस को मिली जिस पर प्रभारी कैंट रत्न कुमार शर्मा जिला चिकित्सालय पहुंचें घायल महिला का हाल जाना और घटना कि पूरी जानकारी ली मायका पक्ष को थाने बुलाकर तहरीर देने को कहा वहीं हमला करने वाला पति फरार हैं। पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर के जरिये उस तक पहुंचने का प्रयास कर रहीं हैं पीड़ित महिला कि मां ने बताया कि मेरी पुत्री 34 वर्षीय श्वेता गौड़ कि शादी राकेश गौड़ के साथ हुई थीं पहले तो राकेश ठीक से मेरी पुत्री के साथ रहा रहा था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह मेरी पुत्री श्वेता के साथ मारपीट व गली गलौज कर परेशान करने लगा। जिसकी सूचना मेरी पुत्री ने फ़ोन पर बताई थीं। वही शुक्रवार को मोबाइल पर खबर आई कि श्वेता पर उसके पति ने चाकू से हमला कर दिया हैं जिसके बाद ज़ब हम अपने पुत्रों के साथ उसके ससुराल पहुंचे तो मेरी पुत्री के शरीर में कई जगह चाकू के निशान थें जिसके बाद हमने पुत्रों कि मदद से उसे जिला चिकित्सालय लेकर आई और भर्ती कराया । वहां से ज़ब दामाद को फोन किया तो वह गंदी गंदी गालिया देने लगा और चिकित्सालय आने से इनकार कर दिया। जिसपर हमने इसकी सूचना कैंट थाने को दिया । पीड़ित कि मां ने बताया कि मेरी पुत्री को आए दिन दामाद द्वारा सताया व प्रताड़ित किया जा रहा हैं। अगर दामाद के विरुद्ध कोई कार्यावाही नहीं हुई तो वह मेरी पुत्री कि जान भी लें सकता हैं। उन्होंने पुलिस से न्याय कि अपील की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here