अवधनामा संवाददाता
कोरोना संक्रमण को लेकर तैयारियों का एसडीएम ने लिया जायजा
कोविड से सम्बंधित लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी- रतनिका
कप्तानगंज, कुशीनगर। कोविड संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार दोपहर बाद उपजिलाधिकारी कप्तानगंज रतनिका श्रीवास्तव व प्रभारी चिकित्साधिकारी कप्तानगंज डॉ रितेश कुमार सिंह द्वारा निर्माणाधीन 20 बेड वाला कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ने कार्यदायी संस्था यूनिसेफ द्वारा निर्माण कराया जा रहा है। जिसे जल्द पूर्ण करने का निर्देश एसडीएम द्वारा दिया गया। बता दें कि अभी कुछ माह पूर्व उक्त अस्पताल में क्षत की शिकायत मिली थी जो सीएमओ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम जांच कर रहीं है।
निरीक्षण के क्रम में एसडीएम रतनिका ने 30 बेड वाला सीएचसी कप्तानगंज का भी निरीक्षण किया जहां कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश एमओआईसी रितेश कुमार सिंह को दिया। इसके अलावा सीएचसी कप्तानगंज में कुल 28 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटेर है जो क्रियाशील अवस्था में उपलब्ध। जिसमें से 4 मिनी पीआईसीयू में उपयोग में है।इसके अलावा 6 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर और 16 मिनी ऑक्सीजन सिलिन्डर उपलब्ध है जिसमें 2 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर भरे हुए थे और बाकी को यथाशीघ्र भरवाने को कहा गया।मिनी पीआईसीयू में सेंट्रल सप्लाई मैपिंग न होने के कारण बाधित है जिसकी सूचना संबंधित प्राधिकारी को दे दी गयी है। बता दें कि सीएचसी कप्तानगंज में 30 बेड का वार्ड है जो इमरजेंसी में उपयोग किया जा सकता है।
दिसम्बर के अंत तक पूर्ण हो जायेगा रामकोला का कोविड अस्पताल
एसडीएम रतनिका श्रीवास्तव द्वारा निरीक्षण के क्रम निर्माणाधीन कोविड अस्पताल का भी जायजा लिया। यहां प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त अस्पताल 30 दिसम्बर 2022 तक कार्यदायी संस्था पूर्ण कर लेगी। इसके अलावा में सीएचसी में जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर 5, छोटा सिलेंडर 5, ऑक्सीजन कंस्ट्रेटेर 5, टेस्टिंग किट एंटीजन 650, मास्क एन 95- 424 के अलावा औषधि किट उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से निपटने के लिए हर तरह से तैयारी पूर्ण की जा रही है।
कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए तहसील प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। आज निर्माणाधीन कोविड अस्पताल कप्तानगंज व रामकोला का निरीक्षण किया गया है, जहां कुछ काम बाकी है। कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा दोनों सीएचसी का भी निरीक्षण किया गया जहां कोविड से सम्बंधित सभी तैयारियां पूर्ण पायी गई है। अगर कहीं से भी किसी स्तर से लापरवाही सामने आती है तो सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने ने समस्त लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाने की अपील किया।