अवधनामा संवाददाता
पीडि़त ने डीएम को भेजा शिकायती पत्र, जांच कर कार्यवाही की मांग
ललितपुर। थाना पाली क्षेत्र के ग्राम बंट निवासी दीपक पुत्र जानकी ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को भेजा है। पत्र में उन्होंने बिना उससे पूछे जारी हस्ताक्षर करके फाइनेंस करना और ट्रैक्टर जो कि 37 एच.पी. का कहकर बेचा गया वह 34.57 एच.पी. का निकलने और अधिक ब्जाज दर वसूलने और कार्यवाही करने पर ट्रैक्टर समेत उसे घर से उठवा लेने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीडि़त ने बताया कि उसने 26 सितम्बर 2022 को इलाइट चौराहा स्थित एक ट्रैक्टर शोरूम से सोनालिका 734 पॉवर प्लस ट्रैक्टर 4.89 लाख रुपये में लिया था। ट्रैक्टर लेते समय उसने 10 हजार रुपये जमा कर दिये और 1.79 लाख रुपये 26 अक्टूबर 2022 को देना तय हुआ था। बताया कि दीपावली पर अवकाश होने के कारण रुपया नियत तारीख के 6 दिन बाद देने पहुंचा, जहां रुपये जमा कर दिये। लेकिन कुछ दिनों बाद उसके घर एक व्यक्ति आया, जो कि स्वयं को ट्रैक्टर का सर्वे करने की बात कहते हुये ट्रैक्टर व उसकी फोटो खींची और आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो खींचकर ली और यह फोटो उसने पीडि़त के नम्बर से व्हाट्सऐप पर भिजवा ली। कहा कि एक ओटीपी आयेगा, जो दे देना, जिससे सर्वे पूरा हो जायेगा। आरोप है कि फाईनेंसर ने अपने मोबाील पर एल.एन.टी.फाइनेंस कम्पनी के जरिए 3 लाख की जगह 3 लाख 23 हजार 800 रुपये का फाईनेंस कर दिया, जिसमें हमारे चार गवाह हैं। मोबाइल पर मैसेज आया तो पता चला कि उनके ट्रैक्टर का फाइनेंस हो गया है। आरोप है कि ट्रैक्टर डीलर द्वारा बिना उसकी जानकारी के फाइनेंस करते हुये मनमाफिक ब्याज ले लिया। यह भी बताया कि ट्रैक्टर की किस्त कितनी बनानी है। बताया कि जब फाइनेंस कम्पनी में पहुंचा तो वहां मानवेन्द्र सिंह ने ट्रैक्टर डीलर के कहने पर फाइनेंस करने की बात कही। जहां से उसने ट्रैक्टर के कागज मांगे तो बड़ी मुश्किल से रजिस्ट्रेशन दिया। रजिस्ट्रेशन में डीलर द्वारा ट्रैक्टर 37 एच.पी. का दर्शाया गया है, लेकिन रजिस्ट्रेशन में 34.57 एच.पी. निकला। पीडि़त ने ट्रैक्टर डीलर पर गाली- गलौज व जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। डीएम को दिये शिकायती पत्र में पीडि़त ने पूरे प्रकरण की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।