अवधनामा संवाददाता
नाबार्ड द्वारा जिले की संभावित ऋण योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 का विमोचन किया
ललितपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय की ओर से जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी बैंकर्स सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैंकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत लंबित चल रहे ऋण आवेदन को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ऋण प्रदान करने का प्रयास करें। इस दौरान नाबार्ड द्वारा तैयार की गई जिले की संभावित ऋण योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 का विमोचन किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी केएन पाण्डेय, डीसी एनआरएलएम नीरज कुमार श्रीवास्तव एवं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक शिव सिंह, अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी व प्रमुख बैंकों के प्रबंधकगण मौजूद रहे। बैठक का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक कुमार गौरव द्वारा किया गया।