टाटा मोटर्स ने 5000 एक्‍सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी के लिये एवरेस्‍ट फ्लीट प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन किया

0
417

अवधनामा संवाददाता

 

मुंबई : टाटा मोटर्स, स्‍वच्‍छ और हरे-भरे पर्यावरण को जीवित रखने के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप, भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता एवं भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास में अग्रणी, ने आज एवरेस्‍ट फ्लीट प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया है। इस एमओयू के तहत, एवरेस्‍ट फ्लीट प्राइवेट लिमिटेड को 5000 एक्‍सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक वाहनों की आपूर्ति की जाएगी। पर्यावरण के अनुकूल परिवहन की ओर बढ़ने की यात्रा को गति देते हुए, ब्राण्‍ड ने कंपनी को भारत में उसकी कैब सेवाओं के लिये 100 कारें भी सौंपी हैं।

इस अवसर पर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्‍हीकल लिमिटेड में नेटवर्क मैनेजमेन्‍ट और ईवी सेल्‍स के सीनियर जनरल मैनेजर श्री रमेश दोराईराजन ने कहा, “हम एवरेस्‍ट फ्लीट प्राइवेट लिमिटेड के बेड़े में 5000 एक्‍सप्रेस-टी ईवी इलेक्ट्रिक सेडान जोड़ने के लिये उनके साथ साझेदारी करते हुए प्रसन्‍न हैं। किफायती दाम पर ज्‍यादा सुर‍क्षा, चार्जिंग के तेज सॉल्‍यूशन, प्रीमियम इंटीरियर थीम और गतिशील प्रदर्शन के साथ एक्‍सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक वाहनों ने भारत के ईवी फ्लीट सेगमेंट में एक नया मानदण्‍ड बनाया है और बाजार में इसकी हिस्‍सेदारी 90% है। ऐसी भागीदारियों के माध्‍यम से हम भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में बढ़ोतरी करने की दिशा में सफलतापूर्वक चल रहे हैं और #EvolveToElectric में देश की मदद कर रहे हैं।”

एवरेस्‍ट फ्लीट प्राइवेट लिमिटेड के संस्‍थापक श्री सिद्धार्थ लाडसरिया के अनुसार, “एवरेस्‍ट फ्लीट उद्देश्‍य पर चलने वाली कंपनी है, जो यातायात के लिये अनुकूल समाधानों पर केन्द्रित है। एवरेस्‍ट फ्लीट में हम एक बेहतर भारत का मार्ग प्रशस्‍त कर रहे हैं, एक बार में एक किलोमीटर के साथ। अब समय आ गया है कि हम अपनी सीएनजी कारों के 100% बेडे़ को पर्यावरण के ज्‍यादा अनुकूल और प्रदूषण-रहित विकल्‍प यानि कि इलेक्ट्रिक वाहन में बदलें। हम रणनीतिक भागीदार के रूप में टाटा मोटर्स के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक वाहनों के इस सफर को लेकर वाकई में काफी तत्‍पर हैं।”

टाटा मोटर्स ने जुलाई 2021 में केवल फ्लीट ग्राहकों के लिये ‘एक्‍सप्रेस’ ब्राण्‍ड लॉन्‍च किया था और एक्‍सप्रेस-टी ईवी इस ब्राण्‍ड के तहत पहला वाहन है। नई एक्‍सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक सेडान 2 रेन्‍ज के विकल्‍पों में आती है- 213 कि.मी. और 165 कि. मी. (परीक्षण की स्थितियों में एआरएआई द्वारा प्रमाणित सीमा)। इसमें उच्‍च ऊर्जा सघनता वाली 21.5 केडब्‍ल्‍यूएच और 16.5 केडब्‍ल्‍यूएच बैटरी है, जिन्‍हें क्रमश: 90 मिनट और 110 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। इसके लिये फास्‍ट चार्जिंग का इस्‍तेमाल किया जा सकता है या 15 ए के किसी भी प्‍लग पॉइंट से सामान्‍य तरीके से चार्ज किया जा सकता है, जोकि आसानी से उपलब्‍ध और सुविधाजनक होता है। यह ज़ीरो टेल-पाइप एमिशन, सिंगल स्‍पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, ड्यूअल एयरबैग्‍स और स्‍टैण्‍डर्ड क्रॉस वैरिएंट्स के तौर पर ईबीडी के साथ एबीएस को शामिल करती है। इंटीरियर और एक्‍सटीरियर में इलेक्ट्रिक ब्‍लू एक्‍सेंट्स और स्‍टैण्‍डर्ड ऑटोमेटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल के साथ प्रीमियम ब्‍लैक थीम इंटीरियर इसे टाटा की दूसरी कारों से अलग करता है।

टाटा मोटर्स अपनी नई पहलों से भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में क्रांति कर रही है और वित्‍त वर्ष 2022 में बाजार में 90% की बड़ी हिस्‍सेदारी के साथ भारत में ई-मोबिलिटी की लहर का नेतृत्‍व कर रही है। पर्सनल और फ्लीट सेगमेंट में अब तक उसके प्‍लांट से 50000 से ज्‍यादा टाटा ईवी निकल चुके हैं। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक वाहनों को सभी के लिये ज्‍यादा सुलभ बनाने के प्रयास में टाटा मोटर्स दूसरी टाटा ग्रुप की कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है, जैसे कि टाटा पावर, टाटा केमिकल्‍स, टाटा ऑटो कम्‍पोनेन्‍ट्स, टाटा मोटर्स फाइनेंस और क्रोमा, ताकि अपने ईवी इकोसिस्‍टम ‘टाटा यूनिईवर्स’ के माध्‍यम से भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाये जाने में योगदान दे सके।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here