दूसरे दिन भी जारी रहा भाकियू का धरना, गिनाई समस्याएं

0
143

अवधनामा संवाददाता

रामसनेहीघाट बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र गुट के जिला अध्यक्ष मायाराम यादव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।
वक्ताओं ने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं पर झूठी रिपोर्ट तथा झूठे आश्वासन से पीड़ित होकर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पढ़ रहा है। समस्याएं हैं सीता देवी पत्नी देवनारायण को ब्लॉक बनी कोंडर के सक्षम अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास सूची से छेड़खानी करते हुए अभी तक आवास का लाभ नहीं दिया गया है अनीता देवी पत्नी रमेश कुमार का अंतोदय कार्ड फर्जी प्रस्ताव लगाकर काट दिया गया है ग्राम पंचायत दुल्लापुर बनी कोडर में शौचालय घोटाले की पुष्टि के बाद भी कार्यवाही नहीं की गई ममारागंज मजरे कादीपुर थाना असंद्रा तहसील हैदर गढ़ में मानक के विपरीत आबादी से सटा हुआ पोल्ट्री फार्म हटवाने हेतु ग्राम नाथूपुर परगना सुरपुर में ग्राम प्रधान द्वारा अपने चहेतों को चकमार्ग गाटा संख्या 28 बार कब्जा करा कर किसान की भूमि धरी जमीन गाटा संख्या 14 पर इंटरलॉकिंग लगाई गई उसे हटवाया जाय ग्राम दिलोना में चकमार्ग की गाटा संख्या 352 से अवैध कब्जा हटवाए जाने तथा ममारागंज मजरे कादिरपुर तहसील हैदर गढ़ में 659 गाटा संख्या खलिहान से अवैध कब्जा हटवाने आदि समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। धरने पर मोहम्मद यासीर खां मंसाराम रामशरण रावत कमलेश कुमार त्रिभुवन संतराम फूलचंद आसाराम दयाराम देशराज मनोज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here