Tuesday, August 12, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLakhimpurपांच लाभार्थियों को मिली निःशुल्क पापकार्न मेकिंग मशीन की सौगात

पांच लाभार्थियों को मिली निःशुल्क पापकार्न मेकिंग मशीन की सौगात

अवधनामा संवाददाता

 

लखीमपुर खीरी. उप्र खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वावधान में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निःशुल्क पापकार्न मेकिंग मशीन वितरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने पांच लाभार्थियों ;आदित्य कुमारए सर्वेश कुमारए कामता प्रसादए राम खेलावनए अरविन्द कुमारद्ध को निःशुल्क पापकार्न मेकिंग मशीन की सौगात दी।डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने लाभार्थियों को शुभकामनाएं दी। लाभार्थियों से संवाद करते हुए मशीन को उनके लिए उपयोगी बताया। डीएम ने लाभार्थियों को कलेक्ट्रेटए विकास भवनए एआरटीओ दफ्तरए चिकित्सालय परिसर में पॉपकार्न मेकिंग मशीन लगाने का प्रस्तावध्सुझाव दिया। कहा कि इन सरकारी संस्थानों में बड़े पैमाने पर आमजन का आना जाना रहता हैए इसलिए यहां पर रोजगार अच्छा चलेगा। सरकार ने पात्र लाभार्थियों को सशक्तए आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से निशुल्क मशीन प्रदान कीए इसका उपयोग कर अपने भविष्य को सवारे।सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने लाभार्थियों से संवाद कर शुभकामनाएं दी। इस दौरान कारीगरोंध्लाभार्थियों को उनके सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के संबंध में जागरूक भी किया। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी डीके श्रीवास्तव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022.23 में उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री टूल किट्स वितरण योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को निशुल्क पॉपकार्न मेकिंग मशीन प्रदान की जा रही है।इस मौके पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी डीके श्रीवास्तवए सहायक विकास अधिकारी संजय कुमार सक्सेनाए प्रधान सहायक मो० हनीफ मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular