एनटीपीसी सिंगरौली में क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया

0
87

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/शक्तिनगर  एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर द्वारा हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बसुराज गोस्वामी, कार्यकारी निदेशक एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमति जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा (वनिता समाज) एवं वरिष्ठ गणमान्य अतिथियों द्वारा कैंडल प्रज्ज्वलन एवं केक कटिंग के साथ किया गया।
इसके बाद संत जोसफ स्कूल द्वारा क्रिसमस कैरोल गायन प्रस्तुत किया गया। फादर स्टीफन जॉय द्वारा अपने भाषण में सभी को क्रिसमस त्यौहार एवं शांति के प्रतीक येशु मसीह के बारे में बताया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत संत जोसेफ स्कूल के छात्रों द्वारा ईसा मसीह के जन्म पर नाट्य मंचन एवं बाल भवन के छात्रों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर बसुराज गोस्वामी ने क्रिसमस की बधाई दी और सभी को येशु मसीह के जीवन से प्रेरित होकर समाज में शांति एवं समृद्धि बढ़ाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), बिभास घटक, महाप्रबंधक (एफ़जीडी, टीएस एवं प्रोजेक्ट), अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस), एके सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन), जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (एडीएम), नील कमल भोगल, कल्याण प्रभारी (वनिता समाज), बिजोय कुमार सिकदर, मानव संसाधन प्रमुख, यूनियन एवं एशोसिएशन के प्रतिनिधिगण, वनिता समाज की सदस्याएं, एनटीपीसी सिंगरौली के वरिष्ठ अधिकारीगण, फादर आर्चिबाल्ड ड्सिल्वा, संत जोसफ स्कूल (प्रधानाचार्य), फादर स्टीफन जॉय, संत जोसफ स्कूल के अध्यापकगण एवं अविभावक व बच्चे उपस्थित रहे।
इस क्रिसमस समारोह का आयोजन श्री जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (एडीएम) एवं क्रिसमस कमेटी के सदस्यों द्वारा किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here