अवधनामा संवाददाता
लखनऊ: भारत के पहले FSSAI-प्रमाणित D2C पान ब्रांड, द बीटल लीफ कंपनी ने “नवाबों के शहर” लखनऊ में अपनी मौजूदगी दर्ज की। TBLC ऑनलाइन माध्यमों से 100% तम्बाकू-मुक्त पान डिलीवरी की सुविधा उत्पन्न करने वाला देश का पहला स्टार्टअप है, जो इसे आपके घर तक पहुंचाता है और भारत के सबसे शानदार डिज़र्ट– पान की सदियों पुरानी परंपरा को नए अंदाज में पेश करता है। TBLC पान को अलग तरह से तैयार और पेश करता है। बेहद खास रेसिपी से तैयार किए गए पान गुणवत्ता की सभी कसौटियों पर खरे उतरते हैं, जिससे खाने वाले को हर बार बेहतरीन स्वाद का आनंद मिलता है। TBLC के पान को बेहद स्वच्छ तरीके से तैयार किया जाता है और इसकी ताजगी को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए फ्लश्ड पाउच में पैक किया जाता है। द बीटल लीफ कंपनी ने ऑनलाइन रिटेल के जरिए हर उम्र और हर तरह के व्यंजन को पसंद करने वाले लोगों को अपनी और आकर्षित किया है और भोजन के बाद पान खाने की पुरानी परंपरा को बरकरार रखते हुए पान के सेवन को नया स्वरूप दिया है।
यह ब्रांड 100% तम्बाकू के बिना तैयार किए गए ताजा पान को 45 अलग-अलग तरह के स्वाद में उपलब्ध कराता है। इसने पान इन्फ्यूज्ड आइसक्रीम, चॉकलेट और सूखे पान जैसे नए तरह के उत्पादों बाजार में उतारने के अलावा दुनिया की पहली डाइजेस्टिव बीटल लीफ-टी को भी लॉन्च किया है, जो पान खाने की इच्छा को पूरा करने के साथ-साथ आंत की सूजन और पेट फूलने जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। कंपनी के सभी उत्पादों को स्विगी, ज़ोमैटो, डंज़ो की वेबसाइट के माध्यम से ऑर्डर किया जा सकता है या फिर आप व्हाट्सएप नंबर 6366681111 पर भी आसानी से अपना ऑर्डर दे सकते हैं।
द बीटल लीफ कंपनी अब देश में 50 स्टोर्स की उपलब्धि हासिल करने की ओर कदम बढ़ा रही है। फिलहाल 11 राज्यों के 16 शहरों में कंपनी के 30 स्टोर मौजूद हैं और इस की टीम में सदस्यों की संख्या 80 से अधिक है। द बीटल लीफ कंपनी ने साल 2023 तक 100 डार्क स्टोर स्थापित करने तथा चंडीगढ़, कानपुर, जयपुर, बड़ौदा और गोवा जैसे प्रमुख शहरों को इस सूची में शामिल करने की योजना बनाई है। वर्तमान में कंपनी के डार्क स्टोर बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, मैसूर, अहमदाबाद, लखनऊ, विजाग और कोलकाता में स्थित हैं।
अवध क्षेत्र की यह पसंदीदा चीज लखनऊ में लगभग हर घर का हिस्सा है, जहाँ मेहमानों को आदर के साथ पान खिलाया जाता है, जो मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत करने की तहज़ीब को दर्शाता है, जबकि शादी के कार्यक्रमों और शहर में विशेष अवसरों पर इसका होना अनिवार्य है। द बीटल लीफ कंपनी निश्चित तौर पर लखनऊ के लोगों के लिए एक स्वागत योग्य कदम है, और यह विभिन्न प्रकार के पान की पेशकश के जरिये लखनऊ शहर की खान पान की संस्कृति का स्थायी हिस्सा बनना चाहता है।