किसान दिवस में समस्याओं के निस्तारण की पुरजोर मांग

0
169

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र खिरियामिश्र में किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, उप कृषि निदेशक संतोष कुमार सविता, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.एस.के.पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती, अधिशाषी अभियंता विद्युत प्रथम मनोज कुमार राय, अधिशाषी अभियंता लघु सिंचाई नैयर आलम, अपर जिला सहकारी अधिकारी, सहकारिता ओमप्रकाश यादव, सीओ चकबन्दी रमजान बक्श, प्रतिनिधि अग्रणी जिला प्रबन्धक पीएनबी, उद्यान निरीक्षक शालिगराम निरंजन, सहायक अभियंता सिंचाई प्रथम अवनीश यादव, जिला समन्वयक एच.डी.एफ.सी. अर्गो फसल बीमा कम्पनी लि. सुनील शिहारे एवं अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, किसान नेता एवं कृषकगण उपस्थित रहे। राजपाल यादव (नगर अध्यक्ष भाकियू) द्वारा गोविन्द शागर बांध बन्द होने के कारण फसल की सिंचाई में समस्या के विषय में अवगत कराया एवं आग्रह किया कि उक्त हेतु रोस्टर बना दिया जाये तथा रोस्टर के विषय में कृषकों को भी अवगत कराया जाये। रामस्वरूप निरंजन प्रगतिशील कृषक द्वारा बिजली की समस्या के विषय में बताया गया कि विद्युत विभाग द्वारा जो 8 घंटे बिजली उपलब्ध करायी जा रही है उसको रात्रि के स्थान पर दिन में किया जाये। क्योंकी रात्रि के समय बिजली का दुरूपयोग ज्यादा होता है जबकि खेतों की सिंचाई मुख्यत: दिन में की जाती है। मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि सिंचाई एवं विद्युत के सम्बन्ध में आने वाली समस्याओं हेतु कन्ट्रोल रूम खोल दिया गया है। सिंचाई की समस्याओं को सुनने हेतु कन्ट्रोल रूम का नम्बर 05176-272022 है। पहाड सिंह (उपाध्यक्ष, भाकियू) द्वारा बैंको द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के नवीनीकरण में स्टाम्प लगवाने सम्बन्धित शिकयत से अवगत कराया साथ ही नवनीत शर्मा (केन्द्रीय संयोजक प्रगतिशील किसान जन मोर्चा) द्वारा केसीसी खातों के नवीनीकरण में किसानों से 12 साला न लिया जाये तथा बैंको द्वारा कृषकों के जीवन बीमा जबरन न किया जाये एवं श्री शर्मा जी ने यह भी कहा कि जाखलौन पम्प कैनाल जायद के मौसम में 40 दिन चलवाया जाये ताकि इससे अधिक से अधिक कृषक लाभान्वित हो सके। ऊदल सिंह पटेल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकिजमो ने प्रधानमंत्री फसल बीमा का भुगतान समय से कराने हेतु कहा एवं यह भी आग्रह किया कि यदि बीमा क्लेम विलम्ब से दिया जाता है तो क्लेम की धनराशि मय ब्याज के भुगतान की जाये। तथा व्यक्तिगत दावों का भी भुगतान ससमय कराया जाये। उप कृषि निदेशक द्वारा जनपद के नामित फसल बीमा कम्पनी को निर्देशित किया गया कि व्यक्तिगत दावों का भुगतान जल्द से जल्द किया जाये एवं इसकी सूची कार्यालय में उपलब्घ करायी जाये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बीमा के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि राज्य सरकार द्वारा राज्यांश प्राप्त करा दिया गया है किन्तु केन्द्रांश अभी तक अप्राप्त है केन्द्रांश प्राप्त होते ही बीमा क्लेम की धनराशि का भुगतान कर दिया जायेगा एवं यह भी अवगत कराया कि उक्त हेतु मुख्यालय स्तर पर जनपद स्तर से कई पत्र प्रेषित किये जा चुके हैं। सुनील शर्मा जिलाध्यक्ष भाकियू लोकशक्ति द्वारा अवगत कराया गया कि खरीफ 2022 में अतिवृष्टि राहत राशि जनपद में कृषकों को प्राप्त करायी गयी जिसमें कई पात्र कृषक अभी भी इस राशि से वंचित है। इसकी जांच कराकर पात्र कृषकों को भी उक्त राशि से लाभान्वित किया जाये। किसान दिवस के अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं किसान नेता एवं अन्य किसानों को किसान दिवस में प्रतिभाग करने हेतु धन्यवाद दिया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here