दो बाइकों की टक्कर से तीन युवक घायल अस्पताल में कराया भर्ती

0
106

अवधनामा संवाददाता

बबेरू/ बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत थरथुवा गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, राहगीरों के द्वारा बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद एक युवक का हाथ व एक युवक का पैर फैक्चर होने की वजह से 2 लोगों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया है।
मरका थाना क्षेत्र के अरमार गांव के रहने वाले सुमेद्र सिंह पुत्र बृजेंद्र सिंह 21 वर्ष ,गोलू उर्फ विनय सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह 22 वर्ष, अंकित पुत्र पप्पू सिंह उम्र 17 वर्ष एक ही बाइक में सवार होकर बबेरू खाद लेने के लिए गए थे। खाद लेने के बाद एक ई रिक्शा में खाद की बोरी लोड करने के बाद एक ही बाइक में सवार होकर तीनो लोग अपने गांव अरमार जा रहे थे। तभी सोमवार को लगभग 3रू00 बजे थरथुवा गांव के समीप सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिसमें तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल अवस्था पर राहगीरों ने देखा तो फोर व्हीलर गाड़ी से बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद सुरेंद्र सिंह का हाथ फैक्चर व गोलू उर्फ दिनेश सिंह का पैर फैक्चर होने की वजह से दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। वही अंकित सिंह का इलाज बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। सूचना मिलते ही मौके पर परिजन भी पहुंच गए, और परिजनों के द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से सुरेंद्र सिंह व गोलू उर्फ विनय सिंह को इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here