अवधनामा संवाददाता
हाटा, कुशीनगर। विकास खंड सुकरौली के परिसर में आयोजित अमृत महोत्सव मे दिव्यंगजन सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत दिव्यंगजन को कृत्रिम अंग एवं टाई साईकिल देकर हौसलाअफजाई किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हाटा विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि दिव्यागता कोई अभिशाप नहीं है इस समस्या को दूर करने के लिए तमाम कृत्रिम उपाय है जिनके बदौलत विकलांगता को दूर किया जा सकता है। उन्होंने हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि हिम्मत और विश्वास के दम पर विकलांगजनो ने माउंट एवरेस्ट पर फतह किया हासिल किया है। कार्यक्रम में आये अन्य अतिथि लोगों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर दिव्यंगजन को कृत्रिम अंग पाकर चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर पूर्व प्रधान राजेश कुमार गुप्ता, उदय भान कुशवाहा, मुंशी सिंह श्रीभागवत चौहान, अंकित मद्धेशिया, वरूण जयसवाल, संजीव जायसवाल, पतरू मद्धेशिया, अशोक कुमार, इन्द्रदेव प्रसाद, अशोक गोरखपुरी आदि लोग मौजूद थे।