चंदौली ने राजस्थान को 65 रनों से हराया

0
35

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। पडरौना नगर के उदित नारायण पीजी कॉलेज के खेल मैदान में पडरौना क्रिकेट क्लब के तत्वावधान मे छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष स्व. कृष्णा साहा व छात्रनेता स्व. विमलेश मल्ल की स्मृति में 15 वें वर्ष आयोजित अम्बुजा कप क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को चंदौली और जोधपुर राजस्थान के बीच मैच खेला गया। इसमें चंदौली की टीम ने राजस्थान को 65 रनों से शिकस्त दी। चंदौली की तरफ से छह विकेट लेने वाले रोहित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

मैंच का शुभारंभ टॉस जीतकर चंदौली टीम के कप्तान चंदन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। चंदौली की शुरुआत काफी अच्छी रही। 51 रन के स्कोर पर जब एक के बाद एक यानि दो विकेट गिरा तो थोड़ी देर के लिए चंदौली की टीम दबाव में आ गई। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आये उत्तम और विक्रांत ने आतिशी पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। निर्धारित 25 ओवर के खेल में चंदौली की टीम ने 177 रन बनाए। इसमें उत्तम ने 45 गेंदों में 34 रन, विक्रांत ने 18 गेंदों में 33 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया। राजस्थान की तरफ से विशाल ने तीन, आदित्य, नीरज और अनुराग ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोधपुर राजस्थान की टीम की शुरुआत भी ठीक रही। आठवें ओवर की गेंदबाजी में 45 रन के स्कोर पर राजस्थान के दो विकेट गिर गए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाजी ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक सका। 22वें ओवर की गेंदबाजी में राजस्थान की टीम 113 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। राजस्थान की तरफ से सुनील ने 23, मोनू ने 22, सन्नी ने 15, विशाल ने 14, आदित्य ने 13 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया। चंदौली की तरफ गेंदबाजी करते हुए रोहित ने छह, हर्ष ने दो, चंदन व विक्रांत ने एक-एक विकेट हासिल किया। शानदार प्रदर्शन के लिए रोहित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायर दुर्गेश गुप्ता व राहुल रहे। मैच एक्सपर्ट पाली चौरसिया रहे। कमेंट्री प्रिंस तिवारी ने की व स्कोरिंग हिमांशु व पंकज बर्नवाल तथा डिजिटल स्कोरिंग बंटी कुशवाहा ने किया। इसके पूर्व मैच का शुभारंभ सपा नेता विजेंद्र पाल उर्फ बबलू यादव, भाजपा नेता भीखम प्रसाद, डॉ. जेपी गुप्ता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवधेश प्रजापति ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here