अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। थाना चिलकाना पुलिस ने नशा तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए 02 शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 140 ग्राम नाजायज चरस समेत एक बाईक बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत चिलकाना थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय के कुशल नेतृत्व मंे गठित पुलिस टीम ने अभियुक्त सन्दीप पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम बुडढाखेडा थाना चिलकाना व कुलविन्द्र पुत्र समय सिंह निवासी ग्राम बुडाखेडा थाना चिलकाना को ग्राम बुड्ढाखेड़ा से गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 140 ग्राम अवैध चरस व एक बाईक बरामद हुयी है। तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय, उपनिरीक्षक जितेन्द्र राणा, अशोक कुमार शर्मा, कांस्टेबल नीटू कुमार व रविन्द्र कुमार शामिल रहे।
अग्रवाल, मीनाक्षी जैन, स्नेहा वर्मा, सुमन लता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।