Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeमुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने फूंका पाक विदेशी मंत्री का पुतला

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने फूंका पाक विदेशी मंत्री का पुतला

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान का पुरजोर विरोध होना शुरू हो गया है। इसी क्रम में आज मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने बिलावल भुट्टों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध स्वरूप पुतला फूंक कर कड़ा रोष जाहिर किया।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ता एकत्र होकर हकीकत नगर स्थित रामलीला ग्राउंड पर पहुंचे और पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। मंच के प्रवक्ता कारी अबरार जमाल ने प्रदर्शनकारियांे को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टों का बयान उनके मानसिक दिवालियेपन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विश्व में बढ़ती लोकप्रियता एवं भारत की बढ़ती ताकत से पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया है, जिसके चलते वह आये दिन कुछ न कुछ औच्छी हरकता आ रहा है। पाकिस्तान को सर्जिकल और एयर स्ट्राइक को कभी भूलना नहीं चाहिए। भारतीय सेना का हमेशा से गौरवशाली इतिहास रहा है। उसे अपनी हद में रहकर सोच समझकर बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ दुनिया देख रही है, यह पाकिस्तान को हजम नहीं हो रहा है। भारत का मुसलमान नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित है और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले रहा है। उन्होंने पाकिस्तान सरकार से मांग की कि विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को तत्काल बर्खास्त किया जाए और ऐसे शख्स को किसी भी पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है, जो भारत के शक्तिशाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहा हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular