पुरस्कार वितरण के साथ हिण्डाल्को में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह सम्पन्न

0
71

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/रेणुकूट 16 दिसम्बर – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिण्डाल्को में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन पूरे जोश के साथ किया गया। इस दौरान कर्मचारियों, परिवार की महिलाओं एवं विद्यार्थियों के लिए एनर्जी मॉडल, पेन्टिंग, एनर्जी क्विज़़ जैसी कई रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया साथ ही म्योरपुर स्थित आदित्य बिड़ला रूरल टेक्नोलॉजी पार्क के सभागार में आस-पास के ग्रामीणों के लिए ऊर्जा संरक्षण जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरे सप्ताह तक चले कार्यक्रमों का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि हिण्डाल्को प्रोजेक्ट डिवीज़न के संयुक्त अध्यक्ष विनोद ठाकुर ने पेन्टिंग प्रतियोगिता के विजेता केसरी देवी कनोरिया विद्यामंदिर, आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल एवं आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज के विद्यार्थियों को ट्रॉफियां प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही अन्य प्रतियोगिताओं के प्रतिभागीयों को भी सम्मानित किया।
सभी को ऊर्जा बचत के लिए प्रोत्साहित करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि ऊर्जा उत्पादन में हमारे प्राकृतिक संसाधनों का सर्वाधिक उपयोग होता है और ये सभी प्राकृतिक संसाधन चाहे वो कोयला हो या कच्चा तेल सभी के भण्डार बहुत सीमित है और यदि हम इनका समझ-बूझ के साथ इस्तेमाल नही करेंगे तो कुछ वर्षों बाद जब इनके भण्डार समाप्त होने लगेंगे तो हमारे आने वाली पीढ़ी का जीवन बहुत ही कठिन होगा। उन्होंने कहा कि ऊर्जा बचत के साथ ही हमें रिन्यूएवल एनर्जी के उत्पादन की तरफ ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना होगा जिससे कि हम अपने मूल्यवान प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित कर अपने आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित कर सकें।
इसी क्रम में वरिष्ठ अधिकारी श्री सौरभ श्रीनेत्र ने कहा कि पूरे विश्व में जनसंख्या तेजी से बढ़ती जा रही है और साथ ही ऊर्जा की मांग भी बढ़ रही है। हमें सबसे पहले अपने घर से शुरुआत करते हुए अपने घरों में अनावश्यक बिजली, पानी का उपयोग रोकने की आदत डालनी होगी जिससे की ऊर्जा की बचत हो सकेगी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में हिण्डाल्को एनर्जी सेल के राजीव सिंह ने सभी को ऊर्जा संरक्षण की शपथ दिलाई तथा दीना जायसवाल ने ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों का चलचित्र के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन एनर्जी सेल के रजनीश सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिकारी विभव उपाध्याय, कैलाश प्रधान, हंसराज, राजीव झुनझुनवाला, समीर देशाई, गोपाल राठौड़, पॉल गुप्ता सहित विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी, आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल एवं इण्टरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य क्रमशः डेफनी अंगर एवं दयानंद शुक्ला सहित अन्य विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकायें उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here