अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
टीबी रोग की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य इकाइयों में मनाया गया था निक्षय दिवस
143 मरीजों के बलगम के सैंपल लेकर जांच को भेजे गए, 6 मरीजों के हुए एक्सरे
हमीरपुर : 15 दिसंबर को जनपद की स्वास्थ्य इकाइयों में मनाए गए निक्षय दिवस के दौरान कुल 258 टीबी के संभावित रोगियों को चिन्हित किया गया। इनमें से 143 के बलगम के सैंपल लेकर जांच को भेजे गए हैं। जबकि 6 मरीजों के छाती के एक्सरे कराया गया, जिसमें एक मरीज को टीबी की पुष्टि हुई है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.महेशचंद्रा ने बताया कि 15 दिसंबर को जनपद की स्वास्थ्य इकाइयों में निक्षय दिवस मनाया गया। इस दौरान कुल 1650 ओपीडी हुई। ग्रामीण इलाकों में टीबी के प्रति जागरूकता कार्यक्रम हुए। आशा कार्यकर्ताओं ने गृह भ्रमण कर संभावित टीबी मरीजों की सूची तैयार की और उन्हें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तक लेकर आई। अभियान के दौरान कुल 258 टीबी के संभावित मरीजों को चिन्हित करते हुए 143 के बलगम के सैंपल भी लिए गए हैं, जो जांच को भेजे गए हैं।
सभी सीएचओ द्वारा मरीजों की एचआईवी, डायबिटीज और अन्य जांचें भी मौके पर कराई गई। अभियान की निगरानी को लेकर डिप्टी डीटीओ डॉ.बीपी सिंह, टीबी के जिला समन्वयक राजेंद्र प्रसाद, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर कमल बाबू सोनकर की अगुवाई में अलग-अलग चार टीमें गठित की गई थी, जो सेंटरों का भ्रमण कर निगरानी करती रही। जिला अस्पताल में सीएमएस डॉ.केके गुप्ता ने निक्षय दिवस का राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण प दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया। इस मौके पर डॉ.आरएस प्रजापति, डॉ.पीयूष मिश्रा सहित अस्पताल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।