विजेता खिलाड़ियों को एसडीएम ने सौपा मेडल

0
91

अवधनामा संवाददाता

बहादुरपुर, बस्ती। ब्लाक स्तरीय बहादुरपुर सांसद खेल महाकुम्भ के समापन अवसर पर शुक्रवार को झिनकू लाल त्रिवेनी राम चौधरी इंटर कालेज कलवारी में एसडीएम सदर शैलेष कुमार दुबे ने दौड़, कबड्डी, वालीवाल, क्रिकेट, खोखो आदि के खिलाड़ियों को मेडल सौप कर पुरस्कृत किया। एसडीएम ने खेल महाकुम्भ के से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रतिभाग के अवसर देने के लिए सांसद हरीश द्विवेदी की सराहना किया।
भाजपा नेता अनूप खरे ने कहा कि पिछले वर्ष हुए सांसद खेल महाकुम्भ में जिले 45 खिलाड़ियो को साई संस्था द्वारा चयन किया गया था। इस वर्ष आप लोग के जज्बे को देखते हुए संख्या 100 को पार कर जायेगी ऐसी उमीद है।
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार दुबे ने बताया कि जिला स्तरीय सांसद खेल महाकुम्भ नगर पंचायत चुनाव के कारण जनवरी में होंगे।
महाकुम्भ के ब्लाक प्रभारी ब्रम्हदेव यादव ने बताया कि ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में पांच खेल रखे गये थे जबकि जिला स्तीय प्रतियोगिता 19 खेलो का चयन किया गया है। 20 दिसम्बर से शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम बस्ती में बाकी चौदह खेलो के लिए पंजीकरण होगा।
ब्लाक संयोजक श्रुति कुमार अग्रहरि ने प्रतियोगति में सहयोग के लिए निर्णायक मण्डल, विद्यालय परिवार, खिलाड़ियों तथा भाजपा पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रगट किया।
इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार आर्य, बीईओ मुसाफिर सिंह पटेल, विनोद शुक्ल, प्रेम प्रकाश चौधरी, अशोक मिश्र, प्रतिमा चौधरी, आज्ञाराम चौधरी, मनोज उपाध्याय, अम्बिका पाण्डेय, संजय सिंह, अमित सिंह, संकटा सिंह, रमेश पांडेय, सुरेश सिंह, संतोष सिंह, डब्लू सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here