नेशनल स्पोर्ट्स मीट में शामिल होंगे जिले के 63 थारू छात्र.छात्राएं

0
385

अवधनामा संवाददाता

 

लखीमपुर खीरी .जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति के तत्वावधान में आचार्य नागार्जुन विश्व विद्यालय गुन्टूरए विजय बाड़ाए आन्ध्रप्रदेश में 17 से 22 दिसम्बर 2022 तक आयोजित 05 दिवसीय नेशनल स्पोर्ट मीट 2022.23 में प्रतिभाग करने हेतु एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय सोनहा खीरी में अध्ययनरत 63 सदस्यीय छात्र.छात्राओं के दल ;बसद्ध को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने एडीएम संजय सिंहए परियोजना अधिकारी यूण्केण् सिंह के साथ कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बच्चों को गुडलक कहते हुए सीख दी कि हार व जीत को पीछे रखते हुए गुड स्पोर्टस मैन स्प्रिट के साथ प्रतियोगिता में शामिल होकर जिले का नाम रोशन करें। कलेक्ट्रेट परिसर से दल को रवाना करने से डीएम व सीडीओ ने बच्चों का परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफज़ाई करते हुए नेशनल मीट के लिए शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर परियोजना अधिकारी यूके सिंह ने बताया आंध्र प्रदेश में आयोजित नेशनल स्पोर्ट मीट 2022.23 में सम्पूर्ण भारत के अलग.अलग प्रान्तों में संचालित माडल आवासीय विद्यालयों में अघ्ययनरत जनजाति के छात्रध्छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। श्री सिंह ने बताया कि नेशनल मीट में खीरी के सौनहा में संचालित विद्यालय के 63 छात्र.छात्राओं द्वारा उत्तर प्रदेश का नेतृत्व किया जाएगा। जनपद के छात्र.छात्राओं को भेजने हेतु जिलाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन बच्चों के चयन के साथ अन्य तैयारियॉ पूरी की गई। श्री सिंह ने बताया कि लखनऊ तक बच्चे बस के माध्यम से जाएंगे। उसके बाद की यात्रा ट्रेन से की जाएगी। इस अवसर पर एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here